शाह के दौरे के बीच बड़ा हमला करने की तैयारी में थे नक्सली!  पुलिस ने IED के साथ 13 को किया गिरफ्तार, खोले कई राज 

Naxalites Arrest In Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर से नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है. पुलिस ने यहां 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Naxalites Arrested In Sukma:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच बस्तर में नक्सली बड़ा हमला करने की तैयारी में थे. आईईडी और विस्फोटक लेकर घूम रहे थे. पुलिस ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. सुकमा के इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों ने कई राज खोले हैं.  

पूछताछ की तो राज खोल दिया

अमित शाह दो दिनों से बस्तर में हैं. इनके दौरे के बीच बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. सोमवार को सुकमा जिले में पुलिस ने फिर से 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सुकमा ऐसे 13 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. इनके पास से पुलिस ने आईईडी सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किए हैं. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो राज खोल दिया.

गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि पुलिस को बताया कि कैम्प से निकलने वाले सुरक्षाबलों के आने-जाने वाले संभावित मार्गों में नुकसान पहुंचाने की नीयत से विस्फोटक सामान से आईईडी लगाने की योजना बनाए हुए थे. लेकिन समय रहते पुलिस और सुरक्षाबलों ने इसकी साजिश को नाकाम कर दिया. 

ये भी पढ़ें बड़े नक्सल लीडर्स के सेफ जोन में घुसेंगे अमित शाह! जानें कितना खतरनाक है दो स्टेट के बॉर्डर का ये इलाका 

ऐसे हुए गिरफ्तार

दरअसल जिले के चिंतलनार क्षेत्र के  कैम्प गड़गड़मेटा से सीआरपीएफ 223 , थाना चिन्तलनार से 74 वाहिनी  जिला बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए निकली हुई थी. मुकरम नाला जंगल के पास कुछ संदिग्ध लोग पुलिस पार्टी को देख कर नक्सली भागने लगे. जिन्हें सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा लिया. पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम माड़वी भीमा, मड़कम बाजीराव , माड़वी हुंगा , सोड़ी लखमा,  मड़कम लच्छु, सोड़ी गंगा बताया.   

इनकी तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से 10 नग जिलेटिन राड, 10 नग खाली डेटोनेटर, जेलेटिन राड़ 12 नग, 10 नग लकड़ी का स्पाईक होल, लाल रंग का कोडैक्स वायर लगभग 06 मीटर व 10 नग लकड़ी का स्पाईक होल मिला.

इसके आलावा टिफिन बम व सिरिंज,  10 नग डेटोनेटर, 12 नग स्पाईक होल, मेकेनिज्म बिजली का वायर लगभग 50 मीटर 04 नग पेंसिल सेल, पाईप बम 01 नग बरामद किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें इंजीनियर से बना खूंखार नक्सली, अब एनकाउंटर में हुआ ढेर, जानें इसके बारे में 

इस इलाके से भी हुई गिरफ्तारी 

सुकमा जिले के ही तिम्मापुरम जंगल के पास 7  नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें सोड़ी देवा पिता केसा, सोड़ी मनीष उर्फ हुर्रा, मड़कम सोनू, सोडी भीमा, हेमला जोगा, मड़कम नंगा सोड़ी भीमा हैं. दो अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार हुए नक्सलियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. 

ये भी पढ़ें नक्सली हिड़मा को लगा बड़ा झटका!  पुलिस ने 9 साथियों को किया गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज   

Topics mentioned in this article