जहां बंदूकें खामोश हुईं, वहां रखी जा रही है भविष्य की नींव ... सुकमा में 35 सरेंडर नक्सली बने राजमिस्त्री

Chhattsgarh: सुकमा में सरेंडर करते ही नक्सलियों को रोजगार से जोड़ा गया है. यहां के पुनर्वास केंद्र में 35 नक्सली अब राजमिस्त्री बन गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: कभी जिन हाथों में बंदूकें थीं, आज उन्हीं हाथों में औज़ार हैं. कभी जिन रास्तों पर हिंसा और डर का साया था, आज वहीं विकास और भरोसे की नींव रखी जा रही है. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास की एक नई और सकारात्मक तस्वीर उभरकर सामने आई है. वहां पुनर्वास केंद्र में रह रहे 35 सरेंडर नक्सलियों को राजमिस्त्री (मेसन) का व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस पहल की गई है.

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने इस पहल को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार संवाद, संवेदना और विकास के माध्यम से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है. आत्मसमर्पित युवाओं को हुनर, रोजगार और सम्मान देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना राज्य की पुनर्वास नीति का मूल उद्देश्य है. 

यह प्रशिक्षण जिला प्रशासन और एसबीआई आरसेटी के संयुक्त सहयोग से संचालित किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 15 महिलाएं और 20 पुरुष शामिल हैं. इन्हें भवन निर्माण से जुड़े सभी आवश्यक तकनीकी और व्यावहारिक कौशल—जैसे नींव निर्माण, ईंट चिनाई, प्लास्टर कार्य, छत ढलाई, गुणवत्ता मानक का व्यवस्थित और चरणबद्ध प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि ये किसी भी निर्माण कार्य में दक्षता के साथ काम कर सकें.

ये भी पढ़ें IAS Kunal Dudawat: सिर्फ 8 महीने और जीत लिया लोगों का दिल, घोटालों का पर्दाफाश करने वाले कलेक्टर कुणाल को कोरबा की कमान

Advertisement

यह पहल केवल रोजगार प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्मसमर्पित युवाओं के जीवन को नई दिशा देने का सशक्त माध्यम बन रही है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये युवा प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण )के तहत जिले में अधूरे और नए आवासों के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. इससे एक ओर उन्हें स्थायी और सम्मानजनक रोजगार मिलेगा, वहीं दूसरी ओर नक्सल प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में लंबे समय से चली आ रही कुशल राजमिस्त्रियों की कमी भी दूर होगी.

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकुन्द ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण सहित विभिन्न शासकीय निर्माण कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए कुशल मानव संसाधन अत्यंत आवश्यक है। यह प्रशिक्षण  आत्मसमर्पित युवाओं को रोजगार  और सामाजिक सरोकार से जोड़ेगा.

Advertisement

पोलमपल्ली निवासी पुनर्वासित पोड़ियम भीमा बताते हैं कि वे लगभग 30 वर्षों तक संगठन से जुड़े रहे, लेकिन आत्मसमर्पण के बाद उनका जीवन पूरी तरह बदल गया है. “यहाँ रहने और खाने की अच्छी व्यवस्था है. हमें राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पहले इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक का प्रशिक्षण भी मिला. अब मैं सम्मान के साथ काम कर सकूंगा.

पुवर्ती निवासी मुचाकी रनवती बताती हैं कि वे 24 वर्षों तक संगठन से जुड़ी रहीं. पुनर्वास के बाद मुझे सिलाई का प्रशिक्षण मिला. अब राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हम अपने परिवार से मिल पाए, बस्तर ओलंपिक में भाग लिया और प्रथम पुरस्कार भी जीता। शासन की योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है.

Advertisement

डब्बामरका निवासी गंगा वेट्टी ने कहा कि पुनर्वास के बाद उनका जीवन पूरी तरह बदल गया है. जिला प्रशासन ने मोबाइल और राजमिस्त्री किट दी है। शिविर लगाकर आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और जॉब कार्ड बनाए गए हैं. कोई समस्या होती है तो कलेक्टर और एसपी तुरंत सुनवाई करते हैं.

ये भी पढ़ें सुकमा के DSP पर दंतेवाड़ा में हमला, पीछा करते हुए पहुंचे युवक ने चाकू से अफसर के गले पर किया वार, मचा हड़कंप 

ये भी पढ़ें IAS Devesh Dhruv: दंतेवाड़ा में युवा कलेक्टर देवेश ने संभाल ली कमान, नक्सल इलाके में सबसे ज्यादा रही है पोस्टिंग 

Topics mentioned in this article