Naxalites Surrendered: सुकमा में 33 लाख के इनामी समेत 20 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Sukma Naxalites surrendered: इन नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर सरेंडर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sukma 20 Naxalites surrendered: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 33 लाख के इनामी समेत 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण  किया. सरेंडर करने वालों में 9 महिला और 11 पुरुष नक्सली शामिल हैं. इन नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर सरेंडर किया है.

20 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन नक्सलियों पर 33 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इनमें 2 नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये, 1 नक्सली पर 5 लाख रुपये, 4 नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपये और 4 अन्य नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. 

पुलिस के लगातार कैंप स्थापित करने से अंदरूनी इलाकों में सुरक्षा बलों का प्रभाव बढ़ा है. वहीं नक्सलियों की अमानवीय और आधारहीन विचारधारा, शोषण, बाहरी कैडरों का भेदभाव और स्थानीय आदिवासियों पर हो रही हिंसा से तंग आकर इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण का निर्णय लिया.

इन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण 

  • शर्मिला उर्फ उईका भीमे (25 वर्ष)- मिस्सीगुड़ा, थाना जगरगुंडा, पीएलजीए बटालियन सदस्य, इनाम 8 लाख
  • ताती कोसी उर्फ परमिला (20 वर्ष)- गंगराजपाड़, थाना कोंटा, प्लाटून-01 पार्टी सदस्य, इनाम 8 लाख
  • मुचाकी हिड़मा उर्फ बुयूर (54 वर्ष)- भण्डारपदर, थाना भेजी, टीडी टीम कमांडर/एसीएम, इनाम 5 लाख
  • मड़कम/ताती देवे (25 वर्ष)- गंगराजपाड़, थाना कोंटा, केएएमएस अध्यक्ष, इनाम 2 लाख
  • मड़कम कोसी (निवासी कोमलपाड़)- प्लाटून 08 पार्टी सदस्य, इनाम 2 लाख
  • माड़वी गंगा (25 वर्ष)- सल्लातोंग, थाना किस्टाराम, प्लाटून 08 सदस्य, इनाम 2 लाख
  • माड़वी गंगा (25 वर्ष)- पेद्दायोड़केल, थाना चिंतलनार, प्लाटून 08 सदस्य, इनाम 2 लाख
  • दुर्रो देवे- किस्टाराम एलओएस पार्टी सदस्य, इनाम 1 लाख
  • कवासी हुर्रे (29 वर्ष)- जियाकोड़ता, दंतेवाड़ा, सीएनएम सदस्य, इनाम 1 लाख
  • हेमला जोगा (28 वर्ष)- वैयमपल्ली, थाना जगरगुंडा, एलओएस सदस्य, इनाम 1 लाख
  • रव्वा मुया उर्फ चांदू (25 वर्ष)- सिंघनपारा, थाना फुलबगड़ी, प्लाटून 04 सदस्य, इनाम 1 लाख
  • पदाम पायकी (55 वर्ष)- मिस्सीगुड़ा, थाना जगरगुंडा, केएएमएस सदस्य
  • हेमला- पेद्दाबोड़केल आरपीसी मिलिशिया सदस्य
  • कड़ती जोगा (31 वर्ष)- गोमपाड़, थाना कोंटा, प्लाटून 04 सदस्य, इनाम 1 लाख
  • माड़वी गंगी (45 वर्ष)- गोमपाड़, थाना कोंटा, केएएमएस उपाध्यक्ष
  • मड़कम हड़मा (31 वर्ष)- गोमपाड़, थाना कोंटा, मिलिशिया सदस्य
  • मड़कम देवा (30 वर्ष)- कोतापाड़, थाना कोंटा, प्लाटून 04 सदस्य, इनाम 1 लाख
  • सोड़ी बुधरी (25 वर्ष)- बटेर, थाना कोंटा, मिलिशिया सदस्य
  • कवासी हिड़मा (27 वर्ष)- गंगराजपाड़, थाना कोंटा, मिलिशिया सदस्य
  • मुचाकी देवा (48 वर्ष)- किंडरेलपाड़, थाना कोंटा, गोमपाड़ आरपीसी पंच कमेटी अध्यक्ष

3 सितंबर 2025 को जिला मुख्यालय सुकमा में पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, डीआईजी ऑफिस के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, डीएसपी (नक्सल ऑप्स) मनीष रात्रे और 218वीं वाहिनी सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट आशीष सिंह की मौजूदगी में सभी नक्सलियों ने बिना हथियार आत्मसमर्पण किया.

Advertisement

सरकार की नई नीति 'छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति - 2025' के तहत सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और अन्य सुविधाएं दी जाएगी.

ये भी पढ़े: खंडवा में सिमी संगठन से जुड़े 4 युवकों को महाराष्ट्र ATS ने हिरासत में लिया, मुठभेड़ में मारे गए अकील खिलजी का बेटा भी शामिल

Advertisement