अब ड्रोन के जरिए आप तक ऐसे पहुंचेगी दवा, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी

Healthcare Drone Delivery : छत्तीसगढ़ में हेल्थकेयर ड्रोन डिलीवरी नेटवर्क का सफल परीक्षण किया गया. मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ये जानकारी दी. जानें इस प्रयोग के बाद मेडिकल सेवाओं की पहुंच कितनी आसान हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अब ड्रोन के जरिए आप तक ऐसे पहुंचेगी दवा, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी.

Chhattisgarh News In Hindi : स्वास्थ्य सेवाएं में हर दिन विस्तार जारी है. बेहतर और जल्दी हेल्थ सेवाओं की पहुंच सुदूर क्षेत्रों में बन सके इसके लिए अब नई तकनीक का प्रयोग किया गया. स्वास्थ्य सेवाएं को लेकर एक ऐसी ही खुशखबरी आई है, छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से.जहां, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घोषणा की है कि राज्य में हेल्थकेयर ड्रोन डिलीवरी नेटवर्क का सफल परीक्षण किया गया. यह तकनीक विशेष रूप से पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और तेज़ बनाने के लिए विकसित की गई है.

छत्तीसगढ़ में हुई शुरू

हेल्थकेयर ड्रोन डिलीवरी नेटवर्क का सफल परीक्षण किया गया

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नॉर्थ-ईस्ट, हिमाचल और उत्तराखंड जैसे राज्यों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी इस तकनीक का उपयोग शुरू किया गया है. इस ड्रोन नेटवर्क की मदद से ब्लड सैंपल और आवश्यक दवाइयां उन इलाकों में समय पर पहुंचाई जा सकेंगी, जहां सड़क कनेक्टिविटी या ट्रैफिक की समस्याएं बाधा बनती हैं.

मनेंद्रगढ़ में सफल परीक्षण

मनेंद्रगढ़ से चिरमिरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तक ड्रोन के जरिए दवाइयां भेजी गईं. वहां से ब्लड सैंपल को कलेक्ट कर वापस मनेंद्रगढ़ लाया गया. यह प्रक्रिया महज 15-15 मिनट में पूरी हुई. मंत्री जायसवाल ने बताया कि इस तकनीक से अब ब्लड सैंपल सुबह भेजे जा सकते हैं और उनकी रिपोर्ट 1-2 घंटे के भीतर ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा सकती है. इससे मरीजों को त्वरित इलाज देने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Digital Arrest: पुलिस अधिकारी को ही ‘डिजिटल अरेस्ट' करना चाहते थे जालसाज, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि...

'पहाड़ी इलाकों के लिए वरदान'

स्वास्थ्य मंत्री ने इसे ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों के लिए वरदान बताया. उन्होंने कहा कि परीक्षण की सफलता के बाद यह प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी. खासकर उन इलाकों में जहां सड़क कनेक्टिविटी और ट्रैफिक की समस्याएं हैं. इससे राज्य के अस्पतालों को प्रमुख चिकित्सा केंद्रों से जोड़ा जाएगा, जिससे आपातकालीन सेवाओं में सुधार होगा और जीवन रक्षक दवाइयां समय पर पहुंचाई जा सकेंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अब दाने-दाने को मोहताज होंगे नक्सली! CRPF के इस प्लान ने उड़ा दी माओवादियों की नींद