CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक कलयुगी बेटे ने मामूली सी बात को लेकर अपनी मां की हत्या कर दी. आरोपी बेटा फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है.
मामला बागबहार थाने के वंसतपुर का है, जहां बेटे ने अपने घर में अपनी ही मां की पिट पिटकर हत्या कर दी. महज खाने बनाने की बात को लेकर हुए विवाद में लात घुसे से मारपीट कर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो मामले आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया कि एक पार्थी ने बागबहार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि बंसतपुर निवासी मृतका प्रेमवती चौहान (उम्र 65 वर्ष) से बीती रात करीब 7.30 बजे उसका पुत्र पुरुषोतम धुरिया के साथ खाना नहीं बनाने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ.
ऐसे बढ़ा विवाद और...
मां के खाना नहीं बनाए जाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पुरषोत्तम ने अपनी मां से जमकर मारपीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद एक रिश्तेदार ने बागबहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया. बागबहार पुलिस ने आरोपी पुरषोत्तम धुरिया के विरुद्ध धारा 103(1) BNS का तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम कराया. आरोपी के अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : Saurabh Sharma Case: 13 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली तलाशी, जानिए सर्चिंग टीम को क्या कुछ मिला
यह भी पढ़ें : CG BJP: किरण देव सिंह की हुई ताजपोशी, दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले जगदलपुर MLA के बारे में जानिए सब