Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा (Kawardha) में एक जवान की इंसास राइफल (insas rifle) और 20 राउंड कारतूस चोरी का अजीब ओ गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, यहां छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (Chhattisgarh Armed Forces) के 17वीं बटालियन के एक जवान ने अपने ही साथी की इंसास राइफल और 2 कारतूस चुरा ली. इसके बाद फर्जी सिम से कॉल कर फिरौती की मांग करने लगा. इस बीच पीड़ित ये पूरा मामला पुलिस को बता दिया.
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कवर्धा पुलिस ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 17वीं बटालियन के एक आरक्षक को इंसास राइफल और 20 राउंड कारतूस चोरी करने और फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला 3 नवंबर का बताया जा रहा है, जब सरेखा स्थित 17वीं बटालियन मुख्यालय से इंसास राइफल चोरी हो गई थी. आरोपी आरक्षक नरोत्तम रात्रे ने राइफल की चोरी के बाद फर्जी सिम और मोबाइल के जरिए उस आरक्षक से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने की कोशिश की, जिसके कस्टडी से यह हथियार चोरी हुआ था.
आरोपी का बैकग्राउंड
आरोपी की पहचान नरोत्तम रात्रे के रूप में हुई है. वह वर्तमान में चिकपाल कैंप (जिला दंतेवाड़ा) में पदस्थ है और मूल रूप से बलौदाबाजार के धाबाडीह निवासी है. बताया जाता है कि आरोपी जुआ और सट्टे का आदी था और कर्ज में डूबा हुआ था. अपने कर्ज को चुकाने के लिए उसने यह साजिश रची. छुट्टी पर अपने घर कवर्धा आने के दौरान आरोपी ने इस अपराध को अंजाम दिया.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
कवर्धा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई इंसास राइफल और 20 राउंड कारतूस बरामद कर लिए हैं. इसके अलावा, फर्जी सिम और मोबाइल उपलब्ध कराने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- NIA Raid : छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में NIA की छापेमारी, यहां हुआ एक्शन
आरोपी को भेजा गया जेल
कवर्धा के एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई ने बताया कि पुलिस की सतर्कता और जांच के कारण इस मामले का शीघ्र खुलासा हो सका. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
यह घटना सुरक्षा बलों में अनुशासन और सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता को रेखांकित करती है. पुलिस ने आगे ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें- Naxalites Encounter: अमित शाह के बस्तर दौरे के पहले बड़ा एनकाउंटर, जवानों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर