Chhattisgarh Sinchai Pariyojana: 53 करोड़ रुपये का फंड जारी, सिंचाई से इस जिले की बदल जाएगी तस्वीर

Chhattisgarh Government Fund: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सीएम साय की सरकार ने 53 करोड़ रुपये का फंड सिंचाई परियोजना के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण के नाम पर मंजूर कर दिया है. आइए आपको इस योजना के बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chhattisgarh Irrigation Project: सरकार ने भूमि अधिग्रहण के लिए जारी किए 53 करोड़ रुपये

Chhattisgarh Farmers Good News: छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) किसानों के लिए लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में साय सरकार ने कबीरधाम (Kabirdham) जिले में सिंचाई सुविधाओं को विस्तार देने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से पांच प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं (Five Major Irrigation Projects) के लिए भूमि अधिग्रहण के नाम पर 53 करोड़ 95 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है. जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) ने ई-कुबेर पोर्टल के माध्यम से 80% राशि पहले ही जमा कर दी है. इन परियोजनाओं के लिए जिले के 42 गांवों का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, जिसमें 716 किसानों की कुल 149.229 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी.

इन पांच सिंचाई परियोजनाओं के लिए होगा भूमि अधिग्रहण

कबीरधाम जिले के घटोला जलाशय परियोजना में तीन गांवों के 26 किसानों की 8.472 हेक्टेयर भूमि, जगमड़वा जलाशय परियोजना में 15 गांवों के 286 किसानों की 67.79 हेक्टेयर भूमि, बड़ौदा खुर्द जलाशय परियोजना में 13 गांवों के 205 किसानों की 44.260 हेक्टेयर भूमि, रामपुर बरेंडा व्यपवर्तन परियोजना में दो गांवों के 56 किसानों की 5.786 हेक्टेयर भूमि और हॉप नदी व्यपवर्तन योजना में 9 गांवों के 141 किसानों की 22.920 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी.

Advertisement

कलेक्टर ने ली खास बैठक

जिला कलेक्टर, कबीरधाम गोपाल वर्मा ने भू-अर्जन प्रकरणों को प्रभावी और समयबद्ध तरीके से निराकृत करने के लिए शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी और जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को सभी जरूरी दस्तावेजों और रिकॉर्ड के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए. पटवारियों को विशेष रूप से अपने बस्ते के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 5 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, ये है पूरा कार्यक्रम

कैसे मिलेगा किसानों को लाभ

इन पांच सिंचाई परियोजनाओं के क्रियान्वयन से कबीरधाम जिले के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनकी फसल उत्पादन क्षमता में भी तेजी से बढ़ेगी. कलेक्टर ने भू-अर्जन प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. भूमि अधिग्रहण के लिए मंजूर राशि जल संसाधन विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में प्रशासक चलाएंगे 'शहर की सरकार', नगरीय निकाय चुनाव में हो सकती है देरी