Chhattisgarh drowning case: बलौदा बाजार जिले के सिमगा क्षेत्र में गौरा-गौरी विसर्जन के बाद नहाने गए चार युवकों में से तीन की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई. हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया. एक युवक को ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया, जबकि दो सगे भाई और उनका रिश्तेदार नदी की तेज धारा में बह गए. यह घटना त्योहार की खुशियों को मातम में बदलने वाली साबित हुई.
जानकारी के अनुसार, करहुल गांव के मुकेश साहू (24), उनके भाई दुलेश साहू (21), बिलासपुर के भावेश साहू (28) और युगल प्रसाद साहू (25) गौरा-गौरी विसर्जन के बाद शिवनाथ नदी के चंदिया पथरा घाट पर नहाने पहुंचे थे. शुरुआत में वे उथले पानी में थे, लेकिन अचानक नदी का तेज बहाव उन्हें गहरे पानी की ओर खींच ले गया.
ग्रामीणों की मशक्कत और बचाव
नदी में डूबते युवकों की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने युगल प्रसाद साहू को बचा लिया, लेकिन मुकेश, दुलेश और भावेश नदी के तेज बहाव में बह गए. घटना की सूचना मिलते ही सिमगा थाना पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया.
मृतकों की पहचान
करीब दो घंटे की तलाश के बाद गोताखोरों ने तीनों युवकों के शव नदी से बाहर निकाले. मृतकों में दो सगे भाई मुकेश और दुलेश साहू, और तीसरा युवक उनके रिश्तेदार भावेश साहू शामिल हैं. घटना के बाद गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हादसे के कारण और जोखिम
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार नदी के उस हिस्से में काई और गाद जमा होने के साथ-साथ तल में छड़ और पत्थर थे, जिससे पैर फिसलने पर संतुलन बिगड़ गया. तेज बहाव और गहराई के कारण नहाना बेहद जोखिमभरा था, जिससे यह दुखद हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें- Son River Bridge: बहरी-अमिलिया 30 करोड़ के नए पुल का शुभारंभ; CM के आने से पहले हुआ था हादसा
सुरक्षा उपायों की मांग
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिवनाथ नदी के एनीकट और गहरे घाटों पर सुरक्षा बोर्ड, चेतावनी संकेतक और बैरिकेडिंग लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- IPS Ratan lal Dangi: गरीबी को मात देकर 4 बार हासिल की सरकारी नौकरी, अब SI की पत्नी ने छीना सुकून