मातम में बदलीं त्योहार की खुशियां; नदी में डूबने से सगे भाइयों सहित तीन की मौत, मशक्कत के बाद मिले शव

बलौदा बाजार जिले के सिमगा क्षेत्र में Shivnath river accident ने त्योहार की खुशियां मातम में बदल दीं. Goura Gauri visarjan के बाद नहाने पहुंचे चार युवकों में से तीन की Chhattisgarh drowning case में दर्दनाक मौत हो गई. दो सगे भाई और उनका रिश्तेदार तेज धारा में बह गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh drowning case: बलौदा बाजार जिले के सिमगा क्षेत्र में गौरा-गौरी विसर्जन के बाद नहाने गए चार युवकों में से तीन की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई. हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया. एक युवक को ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया, जबकि दो सगे भाई और उनका रिश्तेदार नदी की तेज धारा में बह गए. यह घटना त्योहार की खुशियों को मातम में बदलने वाली साबित हुई.

जानकारी के अनुसार, करहुल गांव के मुकेश साहू (24), उनके भाई दुलेश साहू (21), बिलासपुर के भावेश साहू (28) और युगल प्रसाद साहू (25) गौरा-गौरी विसर्जन के बाद शिवनाथ नदी के चंदिया पथरा घाट पर नहाने पहुंचे थे. शुरुआत में वे उथले पानी में थे, लेकिन अचानक नदी का तेज बहाव उन्हें गहरे पानी की ओर खींच ले गया.

ग्रामीणों की मशक्कत और बचाव

नदी में डूबते युवकों की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने युगल प्रसाद साहू को बचा लिया, लेकिन मुकेश, दुलेश और भावेश नदी के तेज बहाव में बह गए. घटना की सूचना मिलते ही सिमगा थाना पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया.

मृतकों की पहचान

करीब दो घंटे की तलाश के बाद गोताखोरों ने तीनों युवकों के शव नदी से बाहर निकाले. मृतकों में दो सगे भाई मुकेश और दुलेश साहू, और तीसरा युवक उनके रिश्तेदार भावेश साहू शामिल हैं. घटना के बाद गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

हादसे के कारण और जोखिम

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार नदी के उस हिस्से में काई और गाद जमा होने के साथ-साथ तल में छड़ और पत्थर थे, जिससे पैर फिसलने पर संतुलन बिगड़ गया. तेज बहाव और गहराई के कारण नहाना बेहद जोखिमभरा था, जिससे यह दुखद हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें- Son River Bridge: बहरी-अमिलिया 30 करोड़ के नए पुल का शुभारंभ; CM के आने से पहले हुआ था हादसा

Advertisement

सुरक्षा उपायों की मांग

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिवनाथ नदी के एनीकट और गहरे घाटों पर सुरक्षा बोर्ड, चेतावनी संकेतक और बैरिकेडिंग लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें- IPS Ratan lal Dangi: गरीबी को मात देकर 4 बार हास‍िल की सरकारी नौकरी, अब SI की पत्नी ने छीना सुकून

Advertisement