Chhattisgarh DG: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह नए महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल, DG) बनाए गए हैं. विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक में IPS जीपी सिंह को डीजी पद पर प्रमोट करने की अनुशंसा की गई. इसको लेकर आधिकारिक आदेश बहुत जल्द ही पारित किया जाएगा. आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह 1994 बैच के अधिकारी हैं.
यह भी उल्लेखनीय है कि सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) के आदेश के बाद जीपी सिंह (IPS GP Singh) की सेवा बहाल की गई थी, जिसके बाद उनका डीजी पद पर पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया. अशोक जुनेजा के रिटायरमेंट के बाद डीजीपी स्तर का एक पद रिक्त हुआ था, जिसके लिए जीपी सिंह की पदोन्नति (प्रमोशन) की गई.
आय से अधिक संपत्ति का मामला था दर्ज, हाईकोर्ट ने किया खारिज
आईपीएस जीपी सिंह और उनके परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला एसीबी ने दर्ज किया था. आरोप था कि उन्होंने अपनी अवैध कमाई को छिपाने के लिए अपने परिचितों और परिवार के सदस्यों की मदद ली. जांच के दौरान एसीबी ने स्टेट बैंक के मैनेजर मणिभूषण से दो किलो सोना जब्त किया था. यह सोना कथित रूप से एक स्कूटी में छुपाकर रखा गया था.
एसीबी का दावा था कि यह सोना जीपी सिंह की अवैध संपत्ति का हिस्सा था, जिसे खपाने की कोशिश की जा रही थी. इस मामले में जीपी सिंह के अलावा उनकी पत्नी, माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों को भी आरोपित किया गया था. हालांकि बाद में कोर्ट ने जीपी सिंह और उनके माता-पिता के खिलाफ मामले को रद्द कर दिया. हाईकोर्ट ने पाया कि एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मामले में आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया.
ये भी पढ़ें- IPS Arun Dev Gautam: IPS अरुण देव गौतम को सौंपा गया छत्तीसगढ़ पुलिस में डीजीपी का प्रभार