विज्ञापन

सुरक्षाबलों ने नाकाम किए नक्सलियों के खतरनाक मंसूबे, जंगल में IED लगाने की थी तैयारी; ढूंढ रहे थे लोकेशन

Narayanpur News: नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत दो लोगों को सुरक्षाबलों ने पकड़ा है, जो जंगल में आईईडी लगाने की फिराक में घूम रहे थे.

सुरक्षाबलों ने नाकाम किए नक्सलियों के खतरनाक मंसूबे, जंगल में IED लगाने की थी तैयारी; ढूंढ रहे थे लोकेशन

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने कच्चापाल-तोके की ओर एक सर्चिंग अभियान शुरू किया था. इस दौरान जब सुरक्षाबल तोके के जंगल में पहुंचे तो उन्होंने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. वह पुलिस पार्टी को देखकर जंगल में छिपकर भागने लगे. इस दौरान सुरक्षाबलों ने तुरंत जंगल की घेराबंदी कर दी. घेराबंदी इतनी मजबूत थी कि संदिग्धों के पास भागने का कोई रास्ता नहीं बचा. जैसे ही सुरक्षाबलों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया तो उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया.

पूछताछ करने पर बताया कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहंचाने की नीयत से आईईडी लगाने के लिए आसपास क्षेत्र में घूम रहे थे. उन्होंने बताया कि वो कुतुल एरिया कमेटी अन्तर्गत मिलिशिया सदस्य हैं. वह पिछले सात वर्षों से यह काम कर रहे हैं.

सुरक्षाबलों ने पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही के आधार पर उनके कब्जे से 1 कुकर, पांच किलो आईईडी, कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर, नक्सली साहित्य बरामद किया.

14 महिला समेत 26 वर्दीधारी नक्सलियों के शव हुए बरामद

बीजापुर में मुठभेड़ (Bijapur Encounter) के बाद 26 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं. इनमें से 14 महिला हैं, जबकि अन्य पुरुष हैं. पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, शिनाख्त किए गए 18 माओवादियों में DVCM-01, ACM-05, PPCM-3 (Platoon Party Committee Member), PLGA Platoon Member-09 शामिल हैं. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK-47, एसएलआर, INSAS राइफल, 303 राइफल, रॉकेट लॉचंर, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ, दवाइयां, माओवादी वर्दी, साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई हैं.

ये भी पढ़ें- नक्सलमुक्त पंचायतों को मिलेंगे एक-एक करोड़, डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close