Balod News: बालोद में मौसमी बीमारियों का कहर, दो हजार से ज्यादा मरीजों पहुंचे अस्पताल

Chhattisgarh News in Hindi: बालोद जिले में बरसाती बिमारी का कहर तेजी से फैल रहा है. यहां अब तक मौसमी बीमारी के कुल 2500 से अधिक मरीज मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बालोद जिला अस्पताल में मौसमी मरीजों की संख्या बढ़ी (File Photo)

Seasonal Disease in Balod: मानसून सीजन आते ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद जिले में मौसमी बीमारियों ने दस्तक दे दी है. खासतौर पर डायरिया के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिला अस्पताल (District Hospital) में बीते एक सप्ताह में ओपीडी की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है. आंकड़ों को देखें, तो जिला अस्पताल में मौसमी बीमारी से पीड़ित कुल दो हजार 900 से अधिक मरीज सामने आए हैं. इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

इन बीमारियों का तेजी से फैल रहा कहर

बालोद जिला अस्पताल में एक सप्ताह के भीतर उल्टी-दस्त सहित मौसमी बीमारियों से पीड़ित दो हजार 900 से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंचे हैं. इनमें से 76 मरीज डायरिया से पीड़ित पाए गए हैं, जबकि 3 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर आरके श्रीमाली के अनुसार, मौसम परिवर्तन के चलते डायरिया, सर्दी और खांसी जैसे मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. अस्पताल में विशेष रूप से ORS कॉर्नर भी बनाया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Dhan Bhugtan: खरीफ फसलों की बुवाई हुई शुरू, पर अब तक नहीं हुआ पिछले वर्ष के धान का भुगतान, अन्नदाता परेशान

Advertisement

लोगों को जागरूक करने का प्रयास

लोगों को जागरूक करने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. डॉक्टरों ने नागरिकों से अपील की है कि वे बारिश के मौसम में पानी उबालकर पिएं, स्वच्छ और ताजा भोजन का सेवन करें, और किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तत्काल अस्पताल पहुंचें.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Ambulance Accident: नर्मदापुरम में अस्पताल की एंबुलेंस पलटी, तीन महिला समेत नवजात बच्चे की मौके पर ही मौत