School Time Table Change: बढ़ते ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में किया गया परिवर्तन, यहां देखें नया टाइम टेबल

छत्तीसगढ़ में बढ़ती ठंड को देखते हुए सरगुजा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. जानें- इन जिलों में नया टाइम टेबल क्या है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

School Time Table Change in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बढ़ती ठंड को देखते हुए सरगुजा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. सरगुजा ने अपने आदेश में कहा है कि जिले में पड़ रही ठंड के कारण छात्र हित को ध्यान में रखते हुए सरगुजा जिले में संचालित होने वाले समस्त शासकीय अशासकीय और अनुदान प्राप्त समेत सभी विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है.

इस आदेश में आगे बताया गया है कि दो पालियों में संचालित होने वाले स्कूल, जिसमें प्रथम पाली के अंतर्गत सोमवार से शुक्रवार को सुबह 08:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और शनिवार को दोपहर 12:15 बजे से शाम 04:15 तक, तथा द्वितीय पाली के अंतर्गत सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12:15 बजे से शाम 04:15 तक एवं शनिवार को प्रातः 08:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगे. इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाले स्कूल सोमवार से शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक और शनिवार को सुबह 08:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगे.

Advertisement

दो पाली में संचालित शालाओं का समय

प्रथम पाली (वरिष्ठ कक्षा)
 

  • सोमवार से शुक्रवार: सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
  • शनिवार: दोपहर 12:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक

द्वितीय पाली (कनिष्ठ कक्षा)

  • सोमवार से शुक्रवार: दोपहर 12:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक
  • शनिवार: सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक


एक पाली में संचालित शालाओं का समय

  • सोमवार से शुक्रवार: सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
  • शनिवार: सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का शाला समय

सरगुजा के अलावा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र के स्कूलों के लिए भी समय परिवर्तन का आदेश जारी किया गया है, जो सरगुजा के नियमों के अनुरूप है.

Advertisement

दो पाली में संचालित शालाएं

प्रथम पाली (वरिष्ठ कक्षा)

  • सोमवार से शुक्रवार: सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
  • शनिवार: दोपहर 12:15 बजे से शाम 4:00 बजे तक

द्वितीय पाली (कनिष्ठ कक्षा)

  • सोमवार से शुक्रवार: दोपहर 12:15 बजे से शाम 4:00 बजे तक
  • शनिवार: सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

एक पाली में संचालित शालाएं

  • सोमवार से शुक्रवार: सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
  • शनिवार: सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

प्रशासन की अपील

कलेक्टर ने सभी विद्यालय प्रबंधन से इन नए समय-सारणी का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है. यह बदलाव छात्रों को ठंड से बचाने और उनकी पढ़ाई में किसी भी बाधा से बचने के लिए किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP News: फिर से चर्चाओं में आए सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार, कलेक्टर के खिलाफ की ऐसी टिप्पणी

छात्रों और अभिभावकों ने फैसले का किया स्वागत

अभिभावकों ने इस कदम का स्वागत किया है और इसे ठंड के मौसम में बच्चों के लिए राहत भरा कदम बताया है. प्रशासन ने यह भी कहा है कि मौसम में किसी भी तरह के बदलाव पर समय-सारिणी की पुनः समीक्षा की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Indian Railway: तत्काल टिकट बुकिंग का समय बदला, जानें- क्या है नया शेड्यूल