Durg School Fight: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग के डीएवी मॉडल स्कूल (DAV Model School) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 11वीं कक्षा के 16 वर्षीय छात्र अरमान खान पर 10वीं कक्षा के तीन छात्रों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद अरमान गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल ICU में भर्ती किया गया. पहले तो उसकी हालत गंभीर थी. लेकिन, अभी हालत सामान्य है और इलाज जारी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, घटना उस समय हुई जब लंच टाइम के दौरान अरमान खान वाशरूम जाने के लिए सीढ़ियों से गुजर रहा था. आरोप है कि 10वीं कक्षा के छात्रों इरफान खान, राजवीर और एक अन्य ने अरमान का कॉलर पकड़कर गाली-गलौज शुरू कर दी. मामला यहीं नहीं रुका. छात्रों ने अरमान पर मुक्कों और कड़े से हमला किया और उसे सीढ़ियों से नीचे पटक दिया. बीच-बचाव करने आई अरमान की सहपाठी जारा को भी धक्का देकर हटाया गया.
ये भी पढ़ें :- Crime News: घर से निकली युवती देर रात तक नहीं लौटी घर, कुएं में सुबह तैरता मिला शव
लहूलुहान हो गया छात्र
हमले में अरमान लहूलुहान हो गया और उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई. घायल अरमान को तुरंत पास के गंगोत्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे भिलाई के शंकराचार्य हॉस्पिटल रेफर किया गया. अस्पताल प्रबंधन ने अरमान को तत्काल ICU में भर्ती किया, जहां उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें :- Rakshabandhan 2025: 297 साल बाद दुर्लभ संयोग में आया रक्षा बंधन पर्व, जानें - कैसी रहेगी ग्रहों की स्थिति