School Holidays: छात्रों के हुए बल्ले-बल्ले, अब इतने महीने बंद रहेंगे स्कूल

School Holidays for Kids: छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी के मद्दे नजर स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है. 25 अप्रैल से जून की इस तारीख तक स्कूलों में छट्टी रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

School Holiday in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और लू ने (Heat Wave) अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. हालात ये है कि राज्य में कई स्थानों पर पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया है. लिहाजा, गर्मी और लू के प्रकोप से बच्चों को बचाने के लिए सरकार ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है, ताकि मासूमों को डिहाइड्रेशन और लू जैसी समस्या से बचाया जा सके.

25 अप्रैल 15 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

गर्मी के प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है. दरअसल, प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं गैर-अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है.

Advertisement

प्रसासन की ओर से जारी आदेश.
Photo Credit: Akhilesh Namdeo

यह भी पढ़ें- UPSC Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने घोषित किए परिणाम, यहां देखें एमपी से किसने पाई सफलता

इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने बाकायदा विभागीय आदेश जारी कर दिया गया है.  पहले यह छुट्टी एक मई से लागू होना था, लेकिन मौसम की विषम परिस्थितियों को देखते हुए इसे 25 अप्रैल से ही प्रभावशील करने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही शासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश केवल छात्रों हेतु लागू होगा, शिक्षकों के लिए पूर्व निर्धारित निर्देश यथावत रहेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरपी वर्मा  ने यह आदेश जारी किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- UPSC CSE Result 2024: बिलासपुर की पूर्वा को 65वीं रैंक: जगदलपुर और अंबिकापुर के इन होनहारों को भी मिली कामयाबी

Advertisement