Surguja Aluminum Plant Accident: सीएम विष्णु देव साय ने लिया स्वतः संज्ञान, मां कुदरगढ़ी एल्युमोनियम प्लांट हादसे की जांच के दिए आदेश

Aluminium Plant Accident: मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में हुए हादसे में हुई मौत पर मुख्यमंत्री ने संवेदना प्रकट करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच दल को दो दिन के भीतर जांच का प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष उपलब्ध करना होगा. जिसके बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित किया जा सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Surguja Aluminum Plant Incident: सरगुजा जिले के पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम सिलसिला में संचालित मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में 8 सितंबर रविवार की सुबह हुए औद्योगिक हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संज्ञान लेते हुए घटना की जांच के आदेश जिला प्रशासन को दिए हैं, जिसके परिपालन में कलेक्टर सरगुजा द्वारा जांच दल का गठन किया गया है.

मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में हुए हादसे में हुई मौत पर मुख्यमंत्री ने संवेदना प्रकट करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच दल को दो दिन के भीतर जांच का प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष उपलब्ध करना होगा. जिसके बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित किया जा सकेगा.

एल्युमिनियम प्लांट में हुए हादसे में 4 मजदूरों की हो गई थी मौत

गौरतलब है ग्राम सिलसिला स्थित मां कुदगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में हुए हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 6 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. रविवार को करीब 11 बजे यह हादसा हुआ. हादसा कोयला लोड हॉपर अचानक से नीचे गिरने से हुआ, जिसमें वहां काम कर रहे करीब 10 मजदूर नीचे दब गए थे.

कलेक्टर सरगुजा द्वारा गठित जांच दल में कई बड़े अधिकारी शामिल

छत्तीसगढ़ सीएम के निर्देश पर कलेक्टर सरगुजा द्वारा गठित जांच दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लुण्ड्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लुण्ड्रा, जिला श्रम पदाधिकारी अंबिकापुर, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अंबिकापुर और औद्योगिक एवं सुरक्षा अधिकारी अंबिकापुर  बहादुर सिंह कंवर को शामिल किया गया है.

सांसद चिंतामणि महाराज ने एल्यूमिनियम प्लांट पहुंच कर निरीक्षण किया

सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सोमवार को ग्राम सिलसिला स्थिति मां कुदरगढ़ी अल्युमिनियम प्लांट पहुंचे, इस दौरान उनके साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. सांसद ने दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया और घटना के संबंध में प्लांट में मौजूद लोगों से जानकारी ली सांसद ने हादसे में मारे गए मृतक मजदूरों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

Advertisement

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश का खतरा, 28 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में 8 इंच तक गिर सकता है पानी