Sand Mafia: अवैध उत्खनन रुकवाने गए पुलिस कर्मी पर चला दिया ट्रैक्टर, आरक्षक की हुई मौत

Sand Mafia in Balrampur: रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करने गए पुलिस कर्मी के ऊपर चालक ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इससे आरक्षक की हुई मौत हो गई. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बलरामपुर में पुलिस पर अवैध रेत उत्खनन करने वाले ने चढ़ा दिया ट्रैक्टर

Sand Mafia kills Constable: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balrampur) जिले में लगातार रेत के अवैध उत्खनन (Illegal Mining) से ग्रामीण परेशान हैं. इसके खिलाफ कई बार शिकायत करने के बाद पुलिस आरक्षक कार्रवाई करने के लिए पहुंचा. लेकिन, इसी दौरान वहां से भागने के चक्कर में एक ट्रैक्टर चालक ने पुलिस आरक्षक पर ट्रैक्टर चला दी. इससे उसकी मौत हो गई. मृत आरक्षक धमनी गांव का रहने वाला था.

दो दिन पहले हुई थी कार्रवाई

बलरामपुर में कनहर नदी से रेत का अवैध उत्खनन करने वालों ने पुलिस विभाग से लेकर गांव के लोगों तक के नाक में दम करके रखा है. इसी को लेकर दो दिन पहले तीन ट्रैक्टर पर कार्रवाई के लिए पुलिस थाने लाई थी. लेकिन, बाद में तीनों को छोड़ दिया गया. फिर से गांव वालों के दबाव के बाद पुलिस आरक्षक रविवार की रात उनके खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचा था, जिसे उन्होंने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला.

ये भी पढ़ें :- पुलिस कांस्टेबल की चौथी बार वसूली कैमरे में कैद, Video Viral होते ही SP ने किया सस्पेंड

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

रविवार की रात पुलिस की टीम अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए पहुंची थी. जिसके बाद रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर आरक्षक की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, कनहर नदी से रेत निकालकर माफिया झारखंड ले जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सैलून में हुई दोस्ती, होटल बुलाकर बेहोश किया और कर दिया रेप, अश्लील फोटो-Video भी वायरल