सीजफायर पर बोले सचिन पायलट- ‘किसी तीसरे का समझौता कराना बर्दाश्त नहीं...’

Sachin Pilot Statement: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि अमेरिका ने व्यापार का भय दिखाकर भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकने की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि किसी तीसरे का समझौता कराना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पायलट ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की और कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का अड्डा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट

CG News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने सोमवार को कहा कि अमेरिका ने व्यापार का भय दिखाकर भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकने की घोषणा कर दी. पायलट ने यह भी कहा कि किसी तीसरे का समझौता कराना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

पायलट राज्य के जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस की राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली को संबोधित कर रहे थे. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी जन जागरुकता के लिए संविधान बचाओ रैली का आयोजन कर रही है. देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है, उसे बचाने के लिए लोगों के बीच पहुंच कर उन्हें जागरूक करना है.'' पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में चार सौ पार का नारा देने वाले को जनता ने 240 में लाकर लटका दिया. 

Advertisement

पाक पर भड़के 

उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की और कहा, ‘‘पाकिस्तान वह धरती है जहां आतंकवाद पनपने का अड्डा है. पहलगाम की घटना आतंकवादी हमला नहीं बल्कि लोगों को तड़पा कर मारने और आतंक फैलाने की नियत से की गई कार्रवाई थी.''

Advertisement

सेना ने दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए...

पायलट ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' में सेना की सराहना करते हुए कहा कि सेना ने दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए. उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. व्यापार का भय दिखा कर ‘सीजफायर' की घोषणा अमेरिका ने कर दी. किसी तीसरे का समझौता कराना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.''

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने आतंकवाद को झेला है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की मौत आतंकवादी घटना में हुई. भाजपा को सेना के पराक्रम को समझना चाहिए. उनके मंत्री फौजी का अपमान कर रहे हैं. भाजपा का दोहरा चेहरा जनता के बीच लाना होगा.''

ये भी पढ़ें :- सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर साथी को ठगा, डेढ़ लाख लेकर थमाया फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर


 

Topics mentioned in this article