5 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, ये है पूरा कार्यक्रम

RSS chief Dr Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ की राजधानी के अपने पांच दिवसीय दौरे के तहत शुक्रवार शाम रायपुर पहुंचे. जानें उनका पूरा कार्यक्रम.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

RSS chief Dr Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ की राजधानी के अपने पांच दिवसीय दौरे के तहत शुक्रवार शाम रायपुर पहुंचे. आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि भागवत वंदे भारत ट्रेन से रायपुर पहुंचे.

उन्होंने बताया कि वे 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रायपुर के दौरे पर हैं. यह सरसंघचालक का संगठनात्मक दौरा है. इस दौरान वे संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न सत्रों में कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे.

Advertisement

इसलिए कर रहे हैं दौरा 

उन्होंने बताया कि 1925 में स्थापित आरएसएस 2025-26 में अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इसके लिए सरसंघचालक देश के विभिन्न प्रांतों का दौरा कर रहे हैं. इस अभ्यास के तहत वे छत्तीसगढ़ में संघ के संगठनात्मक मुद्दों और शताब्दी वर्ष में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों पर आरएसएस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.

Advertisement

संगठनात्मक कार्यों पर करेंगे चर्चा 

रायपुर प्रवास के दौरान भागवत संगठनात्मक कार्यों पर चर्चा करेंगे और कार्यकर्ताओं तथा स्वयंसेवकों के गुणात्मक विकास पर विशेष चर्चा होगी. भागवत पंच परिवर्तन, आत्मबोध, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण अनुकूल विकास और नागरिक कर्तव्य पर चर्चा करेंगे. संघ ने शताब्दी वर्ष में शाखाओं के माध्यम से प्रत्येक गांव और शहरी क्षेत्र तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में संघ कार्य को सर्वव्यापी और सर्वव्यापी बनाने की दिशा में भागवत का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण साबित होगा.

Advertisement

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में प्रशासक चलाएंगे 'शहर की सरकार', नगरीय निकाय चुनाव में हो सकती है देरी

Topics mentioned in this article