रायगढ़ में RPF जवान ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर ली साथी की जान, IG ने संभाला मोर्चा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

RPF jawan  Raigarh Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ रायगढ़ में तड़के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने ड्यूटी के दौरान अपने ही साथी पर गोलियां दाग दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना सुबह करीब 4 बजे RPF पोस्ट में हुई और इससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया.

मृतक प्रधान आरक्षक की श‍िनाख्‍त पीके मिश्रा, निवासी रीवा (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है. वहीं गोली चलाने वाले जवान का नाम एस. लादेर, निवासी जांजगीर-चांपा है. दोनों 2001 बैच के बताए जा रहे हैं और वर्षों से एक-दूसरे को जानते थे.

कैसे हुआ विवाद?

सूत्रों के अनुसार तड़के ड्यूटी के दौरान मिश्रा और लादेर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि अचानक लादेर ने सर्विस पिस्टल निकाली और मिश्रा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली सीधे सिर में लगी, जिससे मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई. फायरिंग के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पोस्ट सील, अफसर मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी रायगढ़ पहुंचे. RPF पोस्ट को पूरी तरह सील कर दिया गया है और बाहरी लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है. बिलासपुर IG मुनव्वर खुर्शीद भी रायगढ़ पहुंचे और मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू की.

Advertisement

परिवार और बैकग्राउंड

मृतक मिश्रा पिछले ढाई–तीन साल से परिवार के साथ रायगढ़ में रह रहे थे. उनका बेटा हैदराबाद में पढ़ाई कर रहा है. आरोपी जवान लादेर अपनी पत्नी के साथ रायगढ़ में रहता है, जबकि उसके बच्चे जांजगीर में हैं. फायरिंग की असली वजह अभी साफ नहीं है. पुलिस व RPF की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है. IG ने कहा कि “जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि विवाद किस बात पर हुआ.”