Raipur Robbery: किसान परिवार के घर डकैती, बंधक बनाकर लूटा 6 लाख रुपए से ज्यादा का कैश और जेवर

Loot in Raipur: रायपुर के खरोरा से डकैती का मामला सामने आया है. यहां एक किसान परिवार के घर में 6 से 7 नकाबपोश डकैत घुस आए, उनके परिवार को बंधक बनाया और घर में से 6 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी और जेवर लूटकर ले गए. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रायपुर में किसान के घर में डकैती

Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर जिले से एक डकैती (Dacoit) का मामला सामने आया है. जिले के खरोरा क्षेत्र में एक किसान (Loot at Farmer House) के घर 6 से 7 नकाबपोश डकैतों ने घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने किसान के घर में उसके पूरे परिवार को पहले बंधक बनाया और बाद में वहां से 6 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए.

हथियार के बल पर की लूट

जानकारी के अनुसार, डकैती करने आए बदमाश पिस्टल और हथियार बंद होकर वारदात को अंजाम दिया है. परिवार को बंधक बनाकर उनसे 6 लाख नगदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर भाग निकले. पहले डकैतों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के परिजनों का हाथ पैर बांध दिया और उसके बाद पूरी लूट की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें :- Fraud Case: ज्यादा ब्याज दिलाने के नाम पर बुजुर्ग से ठग लिए 10 लाख रुपये, थमा दी फर्जी FDR

जांच में लगी क्राइम ब्रांच

किसान के घर डकैती के मामले को लेकर पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई है. पुलिस ने किसान के परिवार से पूछताछ की और मामले में जांच कर रही है. क्राइम ब्रांच घटना की जांच में जुटी है और डकैतों की तलाश की जा रही है. बता दें कि पूरा मामला रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव का है.

ये भी पढ़ें :- Sand Mafia: पुलिस व वन विभाग ने पकड़ा रेत से लदा डंपर, ड्राइवर ने कहा- मंत्री जी के बेटे...

Advertisement
Topics mentioned in this article