Chhattisgarh Road Safety: बालोद प्रशासन की अनोखी पहल, अब शराब दुकानों में भी गूंजेगी हेलमेट की गूंज

Road Safety Campaign Chhattisgarh: जिला प्रशासन ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले की सभी मदिरा दुकानों के अहातों में ऐसे संदेश लगाए जाएं, जो दोपहिया वाहन से शराब खरीदने आने वाले लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Road Safety Campaign in Balod: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh के बालोद (Balod) में सड़क सुरक्षा (Road Safety) को लेकर जिला प्रशासन अब एक नए अंदाज में जनजागरूकता फैला रहा है. पेट्रोल पंपों पर चल रहे "No Helmet, No Petrol" अभियान की तर्ज पर अब शराब दुकानों में भी हेलमेट को लेकर अपील शुरू हो गई है.

सड़क सुरक्षा को लेकर बालोद प्रशासन की अनोखी पहल

बालोद प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में अनोखी पहल शुरू की है. यह पहल शराब दुकानों पर की जा रही है. जिला प्रशासन के आदेश पर शराब दुकानों पर हेलमेट पहनने के लिए चेतावनी जारी की गई हैं. यह अनोखी पहल पेट्रोल पंपों पर चल रहे "No Helmet, No Petrol" अभियान की तर्ज पर की गई है.

आबकारी अधिकारी को दिए गए निर्देश

जिला प्रशासन ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले की सभी मदिरा दुकानों के अहातों में ऐसे संदेश लगाए जाएं, जो दोपहिया वाहन से शराब खरीदने आने वाले लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें.

बालोद प्रशासन ने नागरिकों से की अपील

हालांकि प्रशासन ने साफ किया है कि यह कोई कानूनी पाबंदी नहीं है. 'हेलमेट नहीं तो शराब नहीं' जैसी व्यवस्था लागू नहीं की गई है. यह केवल एक जनहित पहल है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है, ताकि हादसों के समय सिर की गंभीर चोटों से बचा जा सके.

Advertisement

प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि चाहे वो कहीं भी जा रहे हों. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें और सुरक्षित यात्रा को अपनी आदत बनाएं.

ये भी पढ़ेMP: रक्षाबंधन के मौके पर आज आगर मालवा और उज्जैन जाएंगे CM मोहन यादव, बाबा बैजनाथ का करेंगे दर्शन

Advertisement

ये भी पढ़ेRaksha Bandhan 2025 Wishes & quotes: रिश्तों की मिठास है राखी... इस रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन को भेजे खास संदेश- कोट्स और शुभकामनाएं

ये भी पढ़े: Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन आज, साढ़े सात घंटे का शुभ मुहूर्त, यहां जानिए राखी बांधने का सही समय

Advertisement
Topics mentioned in this article