Bastar Republic Day Celebrations: गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में 14 सुदूर स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. सुरक्षा बल माओवादियों को उनके गढ़ों से पीछे धकेल रहे हैं. ये स्थान क्षेत्र के बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिलों में हैं. इन सात जिलों में सुरक्षा बलों के नए शिविर स्थापित किए गए हैं.
एक अधिकारी ने कहा कि इन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के नए कैंप ने क्षेत्र में विकास का मार्ग प्रशस्त किया है. पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने शनिवार को पीटीआई को बताया, "पिछले साल सितंबर से 13 गांवों के पास सुरक्षा बलों के चौदह नए शिविर स्थापित किए गए हैं." अधिकारी के अनुसार, ये गांव बीजापुर जिले के कोंडापल्ली, जिदपल्ली, वटेवागु और कर्रेगट्टा, नारायणपुर के होराडी, गरपा कच्चापाल और कोडलियार तथा सुकमा के तुमलपड़, रायगुडेम, गोलाकुंडा, गोमगुड़ा और मेट्टागुड़ा गांव हैं.
‘कैंप की वजह से नक्सलियों को हटना पड़ा पीछे'
जिदपल्ली गांव में चुनौतीपूर्ण इलाके के कारण 5 किलोमीटर की दूरी पर दो अलग-अलग शिविर स्थापित किए गए हैं. उन्होंने कहा, "रविवार को इन 14 स्थानों पर तिरंगा फहराया जाएगा, जहां आजादी के बाद से ऐसा आयोजन पहले कभी नहीं हुआ." वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए शिविरों में से दस में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), तीन में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और एक में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान तैनात किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि इन अंदरूनी इलाकों में नए शिविरों की स्थापना से नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा है. उन्होंने कहा कि इन नए शिविरों के कारण, सरकार के कल्याण कार्यक्रम लोगों तक पहुंच रहे हैं, मुख्य रूप से आदिवासियों तक, ‘नियाद नेल्लनार' (आपका अच्छा गांव) योजना के माध्यम से, जिसका उद्देश्य विकास को बढ़ावा देना और भीतरी इलाकों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करना है. बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर और कांकेर जिलों के ऐसे 12 और गांव, जहां पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार तिरंगा फहराया गया था, रविवार को पहली बार गणतंत्र दिवस मनाएंगे.
इस साल मारे गए 42 नक्सली
इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम 42 नक्सली मारे गए हैं. पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था. इस बीच, राज्य ने राजधानी रायपुर सहित सभी 33 जिलों में गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर ली है. राज्यपाल रामेन डेका सुबह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और सुरक्षा कर्मियों की विभिन्न इकाइयों से गार्ड ऑफ ऑनर लेंगे, जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर में तिरंगा फहराएंगे.
उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा क्रमशः रायगढ़ और बस्तर में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेंगे. अधिकारी ने कहा कि अन्य मंत्री और विधायक राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर इसी तरह के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पुलिस ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर राज्य में, विशेष रूप से माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.