Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में झंडा फहराया. वहीं, दुर्ग जिले में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन लाल साहू ने तिरंगा फहराया. उन्होंने सुबह 9 बजे रविशंकर स्टेडियम में आयोजित समारोह में झंडा फहराकर परेड की सलामी ली. इनके अलावा अंबिकापुर में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी झंडा फहराया.
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया. उन्होंने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें संविधान की शक्ति और लोकतंत्र की मजबूती की याद दिलाता है. इसके अलावा, नक्सलवाद के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ पूरी तरह से नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने फहराया झंडा
डिप्टी सीएम ने फहराया झंडा
अंबिकापुर के पीजी ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने झंडा फहराया. इस दौरान परेड की सलामी ली.
राज्यपाल ने भी फहराया झंडा
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. राज्यपाल रमेन डेका ने सोमवार को कहा कि पिछले दो वर्षों में 2500 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसपर्मण किया और इस वर्ष मार्च महीने तक बस्तर की धरती से माओवाद को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 41 गांव में पहली बार मना गणतंत्र दिवस, नक्सलियों के किले पर भी फहरा तिरंगा
उन्होंने कहा, ''बरसों तक छत्तीसगढ़ ने माओवादी हिंसा की यातना झेली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने सुनियोजित रणनीति के माध्यम से माओवाद के विरुद्ध लड़ाई छेड़ी. मैं प्रदेश के बहादुर जवानों के साहस की भरपूर प्रशंसा करता हूं. आप लोगों ने रात-दिन जागकर कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी अपना मनोबल ऊंचा रखा है. हमारे जवानों ने जहर फैलाने वाले माओवाद के थिंक टैंक का सफाया कर दिया है.''
ये भी पढ़ें- Republic Day पर CM साय ने फहराया झंडा, बोले- नक्सलवाद खत्म कर छत्तीसगढ़ को उसकी गरिमा लौटाई