राजनांदगांव रेंज के नए IG अभिषेक शांडिल्य ने पदभार ग्रहण किया, नक्सलवाद पर कह दी ये बात

राजनांदगांव रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य ने पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की और नक्सलवाद को लेकर जवाब भी दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajnandgaon IG: राजनांदगांव रेंज के नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया. तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक शांडिल्य पुलिस मुख्यालय रायपुर में तैनात थे. इससे पहले वो बलौदा बाजार और सुकमा में भी पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं.

राजनांदगांव रेंज में आईजी का पद संभालने के दौरान उनको सलामी दी गई. साथ ही पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. नए आई ने कहा कि मुझे राजनांदगांव रेंज में सेवा करने का मौका मिला है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे पुलिस को सहयोग दें और हम लोग अपनी क्षमता के अनुसार परफॉर्म करेंगे.

वहीं, नक्सलवाद को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा अभी मैं आया हूं, सभी अधिकारियों से चर्चा करके जो भी आवश्यक होगा वह करेंगे. ट्रैफिक और अन्य चीजों को लेकर कार्य योजना बनाकर काम किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- UPSC CSE Final Result 2024: यूपीएससी में भी 'नारी शक्ति', टॉप पांच में तीन लड़कियों ने बनाई जगह

Advertisement