Illegal Mining Case: राजनांदगांव में अवैध रेत उत्खनन और गोलीकांड मामले में चौथी गिरफ्तारी, टीआई निलंबित

Rajnandgaon Illegal Mining Case Action: राजनांदगांव में अवैध रेत माफियों द्वारा तीन ग्रामीणों हत्या के मामले में लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या चार हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजनांदगांव में अवैध रेत उत्खनन मामले में बड़ा एक्शन

Illegal Mining and Firing Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) शहर से सटे मोहड़ गांव में 11 जून को हुए अवैध रेत उत्खनन और गोलीकांड (Sand Mining) के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या चार हो गई हैं. इस घटना में तीन ग्रामीण घायल हुए थे, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमनी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

खनिज अधिकारी भी नपे

छत्तीसगढ़ सरकार के खनिज साधन विभाग मंत्रालय ने सोमवार को एक आदेश जारी किया. इसमें तत्काल प्रभाव से राजनांदगांव खनिज अधिकारी को निलंबित किया गया. शहर से लगे मोहड़ वार्ड के शिवनाथ नदी से बीते दिनों अवैध रूप से रेत निकालने के मामले में रेत माफियाओं और ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें हवाई फायरिंग भी की गई थी.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, 11 जून की देर शाम मोहड़ वार्ड नंबर 49 में कुछ रेत माफिया जेसीबी और अन्य वाहन लेकर अवैध रेत उत्खनन के लिए पहुंचे थे. ग्रामीणों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और रेत उत्खनन की अनुमति के बारे में पूछा. इसी बात को लेकर रेत माफियाओं और ग्रामीणों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ने पर रेत माफियाओं ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की और तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की, जिससे गांव में दहशत फैल गई.

पुलिस पहुंची थी मौके पर

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ता रोक दिया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने वार्ड पार्षद संजय रजक और जेसीबी के ड्राइवर को गिरफ्तार किया. जांच आगे बढ़ने पर कार सवार कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने की बात सामने आई.

Advertisement

लगातार हो रहा एक्शन

पुलिस ने अब तक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मोहड़ वार्ड के पार्षद संजय रजक, जेसीबी का चालक, जेसीबी का मालिक और फायरिंग करने वाला आरोपी शामिल हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और आने वाले समय में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें :- Road Accident: दो स्कूटी की आमने-सामने टक्कर, महिला ने युवक को चप्पल से पीटा, Video Viral

वायरल ऑडियो से सामने आया थाना प्रभारी का एंगल

इस पूरे मामले में एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सोमनी थाना प्रभारी को अवैध रेत तस्करी के आरोपी से बात करते हुए पाया गया. इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सोमनी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. एडिशनल एसपी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Police Action: नाबालिग से दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल में मिले आपत्तिजनक वीडियो, पुलिस ने भेजा जेल