Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मूकबधिर युवती को शराब पिलाकर रेप करने का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने युवती और उसके पिता को शराब पिलाई, फिर रेप की घटना को अंजाम दिया था.घटना में सहयोग देने वाले एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये है मामला
डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के एक फॉर्म हाउस में काम करने वाले कांशी जांगड़े ने पीड़िता को बाइक से बोदेला के मेले में घूमने के लिए लेकर गए थे. शाम को 07:30 बजे तक वापस घर नहीं लाए जाने पर पीड़िता को खोजने के लिए परिजन मुड़गांव बस्ती की ओर गए. वहां पता-तलाश की गई, लेकिन जानकारी नहीं मिली.कुछ समय के बाद अपने घर आए तो देखा कि घर के बाहर पीड़िता शराब के नशे में जमीन पर पड़ी थी.इसके बाद परिजनों के पूछने पर पिता ने पूरे घटना की जानकारी इशारों से बताई.
पीड़िता ने बताई पूरी बात
जिसके थाना डोंगरगढ़ द्वारा आस्था मूकबधिर शाला,राजनांदगांव में पीड़िता का कथन-बयान लिया गया. आरोपी कांशी जांगड़े को पीड़िता के मूकबधिर एवं श्रवण बाधित होने की जानकारी थी. ऐसे में उसे शराब पिलाकर नशे की हालत में रितेश के साथ अपने किराये के मकान ले गया. जहां जाकर कांशी जांगड़े ने जबरदस्ती युवती के साथ रेप किया. इस पूरे कांड में रितेश लोधी ने सहयोग किया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं.
ये भी पढ़ें बीजापुर में 52 नक्सलियों ने एक साथ डाले हथियार, 15 दिनों में 170 से ज्यादा Naxali कर चुके हैं सरेंडर