Massive Fire in Raipur: रायपुर के धरमपुरा इलाके में शुक्रवार शाम एक निजी गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में गोदाम में रखा करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा था, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए लगातार मशक्कत कर रही है.
आग लगने से मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों के अनुसार, गोदाम में लकड़ी का सामान रखा था. अचानक लगी आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. लपटें इतनी भयावह थीं कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे और धुएं का गुबार दूर से ही नजर आने लगा.
दमकल की कड़ी मशक्कत
घटना की सूचना मिलते ही रायपुर नगर निगम की दमकल टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां लगातार पानी का छिड़काव कर रही हैं. अब तक कई बार पानी डाला जा चुका है, लेकिन आग की तीव्रता कम नहीं हो रही थी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए निजी फायर फाइटिंग गाड़ियां भी बुला ली गईं. एहतियात के तौर पर गोदाम के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाया गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें- दस रुपये की चाय के विवाद में नाई की दुकान में पेट्रोल डालकर लगा दी गई आग, CCTV के जरिए पकड़ाया आरोपी
भारी आर्थिक नुकसान
इस हादसे में गोदाम में रखा लकड़ी का सामान पूरी तरह जल गया. प्राथमिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग को आसपास की रिहायशी बस्तियों में फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- बीच सड़क पर हाईवोस्टेज ड्रामा! युवक ने खुद पर डाला पेट्रोल, आग लगाने की दी धमकी- VIDEO