वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ने मुस्लिम युवाओं को दी नसीहत, कहा- नवरात्रि पर्व पर गरबा आयोजनों से रहें दूर 

Navratra 2025 Garba: वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने मुस्लिम युवाओं को नसीहत दी है कि वे नवरात्र पर्व पर गरबा आयोजनों में हिस्सा न लें. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Navratra Garba 2025: छत्तीसगढ़ वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन सलीम राज ने एक संदेश जारी कर मुस्लिम युवाओं को नवरात्र पर्व पर गरबा आयोजनों से दूर रहने की नसीहत दी है. सलीम राज ने कहा कि नवरात्रि हिंदू समाज का एक महत्वपूर्ण एवं पवित्र पर्व है, जिसमें माता जगदंबा की आराधना की जाती है और करोड़ों श्रद्धालु आस्था के साथ गरबा एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं.

डॉ. राज ने कहा कि गरबा कोई साधारण नृत्य कार्यक्रम नहीं है.यह देवी दुर्गा की आराधना के लिए किया जाने वाला भक्तिपूर्ण लोकनृत्य है जो जीवन के चक्र और देवी की असीम शक्ति का प्रतीक है. यदि मुस्लिम समाज मूर्ति पूजा में आस्था नहीं रखता है तो उन्हें गरबा जैसे धार्मिक आयोजनों से दूर रहना चाहिए.

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई मुस्लिम भाई-बहन वेशभूषा व परंपरा का सम्मान करते हुए समिति से अनुमति लेकर भाग लेना चाहते हैं, तो इसमें किसी को आपत्ति नहीं होगी. किंतु गलत नीयत से गरबा स्थलों में प्रवेश कर उपद्रव करने का प्रयास हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करता है, जिससे सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंच सकती है.

मुस्लिम युवाओं से की अपील

उन्होंने मुस्लिम युवाओं से अपील की कि वे ऐसे पवित्र धार्मिक आयोजनों से दूरी बनाए रखें और प्रदेश की गंगा-जमुनी तहज़ीब का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ में शांति, भाईचारे और सद्भाव बनाए रखें.डॉ. सलीम राज ने कहा कि इस्लाम शांति का प्रतीक है और हमें हर हाल में प्रदेश की अमन-चैन व भाईचारे को प्राथमिकता देनी चाहिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जल्द होगा जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान, चयन के लिए 17 पर्यवेक्षक नियुक्त

Topics mentioned in this article