छत्तीसगढ़ के मंत्री को मातृशोक: वन मंत्री केदार की माता का हुआ निधन, CM ने जताया दुख 

Minister Kedar Kashyap Mother Death: छत्तीसगढ़ के विष्णु कैबिनेट के मिनिस्टर केदार कश्यप की माता का निधन हो गया है. आज गृहग्राम फरसागुड़ा में उनका अंतिम संस्कार होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Forest Minister Kedar Kashyap Mother Death: छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप की मां का निधन हो गया है. आज रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर जैसे ही लोगों तक पहुंची उनके रायपुर और फरसागुड़ा के आवास में लोगों की भीड़ जुटने लगी. केदार की मां के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी गहरा दुख जताया है. 

सीएम साय ने जताया दुख 

दरअसल वनमंत्री केदार कश्यप की मां मनकीदेवी कश्यप कुछ समय से बीमार चल रहीं थी. रायपुर के अस्पताल में भर्ती भी थीं. आज रविवार को उनका निधन हो गया. मंत्री केदार की मां के निधन पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि कैबिनेट के साथी केदार कश्यप जी की पूज्य माताजी मनकीदेवी कश्यप जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और इस कठिन समय में केदार कश्यप और समस्त शोकाकुल परिवार को धैर्य, संबल और शक्ति प्रदान करें. 

आज शाम को होगा अंतिम संस्कार 

इधर मंत्री केदार कश्यप ने ही सोशल मीडिया पर अपने मां के निधन की सूचना दी है. केदार की मां का अंतिम संस्कार आज 21 दिसंबर को उनके गृहग्राम बस्तर के फरसागुड़ा में शाम 4 बजे होगा. उनके निधन की सूचना के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लोग फरसागुड़ा पहुंचने लगे हैं. स्वर्गीय मनकी पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की भी मां हैं. 

ये भी पढ़ें IPS Officers Transfer: कई जिलों के बदले जा सकते हैं SP,  जानिए कब तक जारी होगी IPS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट

Advertisement

Topics mentioned in this article