Raipur Latest News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ट्रेलर ट्रक और ट्रक के बीच हुई टक्कर (Road Accident) में 13 लोगों की मौत हो गई. इसमें सभी महिलाएं और बच्चे हैं. साथ ही, 11 लोग घायल हो गए. रायपुर जिले के रायपुर-बलोदा बाजार मार्ग (Raipur-Baloda Bazar) पर सारागांव के पास रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में चार बच्चों और 9 महिलाओं की मौत हो गई.
ऑपरेशन सिंदूर के पल-पल के अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
कैसे हुई दुर्घटना?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चटौद गांव का एक परिवार बंसरी गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने गया था. लौटते समय खरोरा थाना क्षेत्र के सारागांव के पास जिस ट्रक में वे यात्रा कर रहे थे, उसकी टक्कर एक ट्रेलर से हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई और घायलों को रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया.
सड़क दुर्घटना में इन लोगों की गई जान
- टिकेश्वरी साहू (45 वर्ष) - मोहंदी, धरसीवां
- कुमारी महिमा साहू (18 वर्ष) - गोंडवारा
- एकलव्य साहू (6 वर्ष) - मोहंदी, धरसीवां
- प्रभा साहू (34 वर्ष) - मोहंदी, धरसीवां
- नंदनी साहू (53 वर्ष) धरसीवां
- उमंग साहू (5 माह) - आनंदगांव, बेमेतरा
- वर्षा साहू (28 वर्ष) - आनंदगांव, बेमेतरा
- गीता साहू (54 वर्ष) - मोहंदी, धरसीवां
- राजवती साहू (60 वर्ष) - नागौरा मंदिर, हसौद
- कृति साहू (50 वर्ष) - चटौद विधानसभा
- कुंती साहू (55 वर्ष) - चटौद, विधानसभा
- टिकेश्वर साहू (35 वर्ष) - चटौद, विधानसभा
- भूमि साहू (4 वर्ष) - आनंदगांव, बेमेतरा
ये भी पढ़ें :- घोर लापरवाही उजागर, अब लीपापोती में जुटे अधिकारी; अलर्ट के बाद भी इंतजाम क्यों नहीं?
कलेक्टर ने दी जानकारी
रायपुर के जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. कलेक्टर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के फोटो-VIDEO, भारत ने दिखाया कैसे पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को किया तबाह