सीएम साय को ब्रह्मकुमारी बहनों ने बांधी राखी, CM बोले-रिश्तों को सशक्त करने का पर्व है रक्षाबंधन 

Rakshabandhan 2025: मुख्यमंत्री साय ने ब्रह्मकुमारी बहनों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी भावनात्मक एकता और सामाजिक मूल्यों की गहराई को दर्शाने वाला अनुपम उत्सव है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rakshabandhan Celebration At CM House: आज पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय की कलाई पर भी राखियां सजीं. शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, रायपुर की संचालिका ब्रह्मकुमारी सविता बहन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की. उन्हें रक्षा-सूत्र बांधकर उनके स्वास्थ्य, दीर्घायु और सुखद जीवन की मंगलकामना की.

मुख्यमंत्री  साय ने ब्रह्मकुमारी बहनों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी भावनात्मक एकता और सामाजिक मूल्यों की गहराई को दर्शाने वाला अनुपम उत्सव है. उन्होंने कहा कि रक्षा-सूत्र में निहित शुभकामनाएं उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक समर्पित होने की प्रेरणा देती हैं. 

Advertisement

विष्णु देव साय ने रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और परस्पर सौहार्द की मंगलकामना करते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते की आत्मीयता, समर्पण और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है, जिसमें बहनें अपने भाई की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और सुरक्षा के लिए रक्षा-सूत्र बांधती हैं, वहीं भाई भी बहनों की रक्षा और सम्मान का संकल्प लेते हैं. रक्षाबंधन पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों को सशक्त करने वाला पर्व है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिली 195 करोड़ रुपये की स्वीकृति, CM बोले- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीण संपर्क होगा सुदृढ़ 

Advertisement

Topics mentioned in this article