Raipur Police Registerd FIR Against TMC MP Mahua Moitra: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मामले में उनके खिलाफ रायपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. अपने खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भड़की महुआ ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
दिल्ली से छत्तीसगढ़ तक भारी आक्रोश
अमित शाह के खिलाफ विवादित बयान देना टीएमसी की सांसद महुआ पर भारी पड़ता जा रहा है. दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक सियासत गरमाई हुई है. विवादित टिप्पणी के खिलाफ रायपुर के स्थानीय निवासी गोपाल सामंत ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद रायपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बीजेपी के नेताओं ने भी महुआ के बयान के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है. एफआईआर दर्ज होने के बाद अब महुआ की कानूनी मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं.
महुआ ने दी ये प्रतिक्रिया
रायपुर पुलिस ने अमित शाह के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के लिए महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज की. इसके कुछ घंटे बाद महुआ ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
महुआ ने कहा कि यह मेरे खिलाफ एक फेक मामला है, आप FIR दर्ज करने के लिए गूगल ट्रांसलेट का उपयोग करते हैं. मैं फिर से अदालत जाऊंगी. हर बार जब आप मुझसे लड़ने की कोशिश करते हैं, मैं जीतती हूं और मैं और मजबूत होकर बाहर आती हूं.
ये है मामला
दरअसल मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने में अमित शाह की कथित विफलता को लेकर कहा था कि "अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर दिया जाना चाहिए". इस बयान के सामने आने के बाद राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. इसी मामले को लेकर रायपुर में भी एक स्थानीय निवासी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
ये भी पढे़ं Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी कब है? जानें सही डेट, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व