पुरानी रंजिश में चाकू से दो युवकों को गोदा, एक की मौत; दिवाली पर हुए झगड़े का बदला लेने वाले 5 गिरफ्तार

रायपुर में पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से कुछ के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पुरानी रंजिश के चलते चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को पकड़ा है. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज अस्पताल में जारी है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी लोकेश विश्वकर्मा और आकाश विश्वकर्मा सगे भाई हैं, जिनके नाम थाना की गुंडा सूची में दर्ज हैं. आदित्य कुर्रे और आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा और थाना सिविल लाइन में पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

दीपावली के विवाद से उपजी रंजिश

पुलिस जांच में सामने आया है कि आदित्य कुर्रे, अभय सारथी और आरोपी आपस में परिचित थे. दीपावली के समय हुए आपसी झगड़े और विवाद के बाद से उनके बीच मनमुटाव चल रहा था. इसी रंजिश के चलते 11 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे, जब मृतक और घायल युवक आरोपी के घर के पास पहुंचे, तब लोकेश विश्वकर्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धारदार चाकू से हमला कर दिया.

एक की मौत, एक अस्पताल में भर्ती

इस हमले में आदित्य कुर्रे को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अभय सारथी को गंभीर चोटें आने के कारण इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

चाकू बरामद, मामला दर्ज

विवेचना के दौरान पुलिस ने 4 आरोपियों और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया. आरोपियों लोकेश विश्वकर्मा और अनुज यादव से घटना में प्रयुक्त 2 धारदार चाकू बरामद किए गए हैं. तेलीबांधा थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश लगातार की जा रही है.

Topics mentioned in this article