रायपुर में पुलिस और साइबर क्राइम टीम की बड़ी कार्रवाई, हेरोइन के साथ पकड़े दो और ड्रग पेडलर; अब तक 29 गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिबरान सैफ और लक्ष्मण कौशल उर्फ वीरू को हेरोइन सप्लाई नेटवर्क में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया है. इनके पास से 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

रायपुर पुलिस ने नशे के कारोबार में शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग हेरोइन (चिट्टा) बेचने के काम में लगे हुए थे. पुलिस ने इन दोनों को टिकरापारा इलाके से पकड़ा. यह कार्रवाई टिकरापारा थाना पुलिस और एंटी क्राइम व साइबर यूनिट की टीम ने मिलकर की है. इन आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस अभी बाकी बचे आरोपियों की तलाश कर रही है.

इस मामले में अब तक कुल 29 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें एक पंजाब का बड़ा तस्कर भी शामिल है. पुलिस का कहना है कि यह ड्रग्स का नेटवर्क पाकिस्तान से पंजाब और फिर रायपुर तक फैला हुआ है. पुलिस ने अब तक 412.87 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत बाजार में करीब 1 करोड़ रुपये है.

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार लोगों की पहचान जिबरान सैफ (25 और लक्ष्मण कौशल उर्फ वीरू (32) के रूप में हुई है. दोनों टिकरापारा के रहने वाले हैं. इनके पास से 2 मोबाइल फोन, हेरोइन बेचने और तौलने की मशीन, एक कार, चांदी के रोल पेपर, जले हुए नोट (नशा पीने में इस्तेमाल होते हैं), एटीएम कार्ड, चेक बुक, एक देसी कट्टा बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें- इंदौर में किन्नर के साथ दुष्कर्म: दो युवकों ने पत्रकार बनकर धमकाया, फिर बिल्डिंग में ले जाकर किया गंदा काम

Advertisement