New Year: रायपुर में ये 8 निर्देश न मानने पर नववर्ष 2026 का जश्न बन सकता है मुसीबत

Raipur New Year 2026 Alert : रायपुर पुलिस ने नववर्ष 2026 पर जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए होटल, बार और फार्म हाउस संचालकों को आठ बिंदुओं में निर्देश दिए हैं. साथ ही आम जनता को शराब पीकर वाहन न चलाने की चेतावनी भी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

New Year 2026 Raipur Chhattisgarh: जैसे-जैसे साल 2025 अपनी अंतिम घड़ियों में पहुंच रहा है और देश–विदेश में लोग नए साल 2026 का स्वागत करने की तैयारियों में व्यस्त हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी लोग नववर्ष के जश्‍न में डूबने को तैयार हैं. रायपुर पुलिस ने शहर में नववर्ष जश्न को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष कदम उठाए हैं.

वर्ष 2025 की विदाई के साथ ही रायपुर शहर में आयोजित होने वाले पार्टियों और कार्यक्रमों में किसी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा संबंधित समस्याएँ न हों, इसके लिए होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढाबा, फार्म हाउस और बार संचालकों को आठ बिंदुओं पर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं.

रायपुर पुलिस ने नववर्ष 2026 पर जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए होटल, बार और फार्म हाउस संचालकों को आठ बिंदुओं में निर्देश दिए हैं. साथ ही आम जनता को शराब पीकर वाहन न चलाने की चेतावनी भी दी गई है.

नववर्ष पर रायपुर पुल‍िस मुख्य निर्देश

1. नववर्ष के दौरान आयोजित सभी पार्टी संचालकों को प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य.
2. पार्टी में कितने व्यक्ति शामिल हो रहे है? कौन सेलीब्रेटी है? किस प्रकार का कार्यक्रम है? उसकी पुलिस को जानकारी देनी होगी.
3. पार्टी स्थल के प्रवेश द्वार में  सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिये.   
4. नववर्ष में सभी बार/होटल/कैफे/दाबा/रेस्टॉरेंट/फार्म हाउस के संचालकों को आवश्यक रूप से माननीय न्यायलयों के मानकों का पालन करना होगा.
5. पार्टी में डी.जे. पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. रात्रि 10 बजे के बाद किसी प्रकार साउंड सिस्टम ना बजाया जाये. 
6. होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढाबा, फार्म हाउस एवं बार के बाहर चारपहिया/दोपहिया वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था रखीं जाए. मुख्य मार्ग अथवा सर्विस रोड में वाहनों की पार्किंग ना किया जाये जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो. 
7. आउटर क्षेत्र के सभी बार/होटल/ढाबा/फार्म हाउस आवश्यक तौर पर नववर्ष के दिन रात्रि 12.00 से 12.30 बजे तक बंद हो जाए. 
8. बिना लायसेंस के शराब परोसने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

आमजन के लिए रायपुर पुलिस की सलाह

31 दिसंबर 2025 को रायपुर में मुख्य मार्गों सहित वी.आई.पी. रोड पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रेथएनालाइज़र से जांच की जाएगी. नियम तोड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

Read More: छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने कैसे तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड? 1022 करोड़ की संपत्ति बेच रचा इतिहास

Advertisement