Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद में मिले शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जांच में सामने आया है कि एक व्यक्ति का मर्डर हुआ था. इस घटना को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि मृतक के ही पड़ोसी थे. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बेटे ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
कुहरा गांव के मुकेश धीवर ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 04 अक्टूबर को वह सुबह ग्राम के सामुदायिक शौचालय के सामने जाकर देखा तो उसके पिता सुरेन्द्र कुमार धीवर पिता मृत अवस्था में पेट के बल पड़े हुए थे. उनके गर्दन, माथा, सिर और बाईं आंख के पास किसी धारदार वस्तु से मारकर चोट पहुंचाने के निशान थे. इस मामले में पुलिस ने ममला दर्ज कर जांच शुरू की. घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने गंभीरता से लेते निर्देशित कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.
मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुट गई.
सूचना पर आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि मृतक को अंतिम बार गांव के ही सूरज कोशले एवं परमानंद साहू उर्फ बिल्लू के साथ आटो में घूमते देखा गया था. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सूरज कोशले एवं परमानंद साहू उर्फ बिल्लू की पतासाजी कर पकड़कर पूछताछ करने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने सुरेन्द्र धीवर की हत्या करना स्वीकार किया.
आरोपियों ने पुलिस को बताई ये बात
आरोपी सूरज कोशले किराये का ऑटो चलाता है. तीनों मिलकर शराब पीये और ऑटो में तीनों बैठकर जा रहे थे. किसी बात को लेकर सुरेंद्र का आरोपियों के साथ विवाद हुआ. मामूली विवाद को लेकर आरोपी घटना स्थल पास आटो को रोककर पास के निर्माणाधीन मकान से लोहे का रॉड लेकर आए और मृतक को ऑटो से बाहर निकालकर उसके साथ लोहे के रॉड और हाथ में पहने कड़े से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी सूरज कोशले एवं परमानंद साहू उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें Doctor Arrest: बच्चों को जहरीला Cough Syrup लिखने वाला डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार, कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज