सीएम साय ने नन्हें बाल गोपालों के संग  मनाई जन्माष्टमी, अटखेलियों से गुलजार हुआ मुख्यमंत्री का निवास

Krishna Janmashtami At CM House: कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सीएम विष्णु देव साय का निवास नन्हें बाल गोपालों की अटखेलियों से गुलजार हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Krishna Janmashtami At CM House: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निवास में इस बार जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया. सीएम विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के बैरन बाजार स्थित आंगनबाड़ी के नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ मनाया. बच्चों ने राधा और कृष्ण का रूप धरकर अपनी अठखेलियों और मनमोहक वेशभूषा से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया. 

बच्चों के अभिनय ने सभी का मन मोहा

राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया. पूरे निवास परिसर को फूलों, रंगीन रोशनियों और सजावट से सुसज्जित किया गया, जिससे वातावरण भक्ति और उल्लास से भर गया.कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण-लीला की झांकियां और प्रसंग प्रस्तुत किए. उनकी मासूमियत और भावपूर्ण अभिनय ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया. मुख्यमंत्री निवास बच्चों की हंसी और उल्लास से गुलजार रहा.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन न केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ते हैं. 

मुख्यमंत्री साय ने बच्चों के साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि, खुशहाली और निरंतर तरक्की की कामना की. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीला हमें धर्म, नीति और कर्तव्य पालन की प्रेरणा देती है. छत्तीसगढ़ की जनता की मेहनत और आस्था से प्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है. हमारा संकल्प है कि भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों से प्रेरणा लेकर छत्तीसगढ़ को न्याय, सद्भाव और विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएं. मुख्यमंत्री  साय ने स्नेहपूर्वक सभी बच्चों को अपने हाथों से चाकलेट, शिक्षण सामग्री और प्रसाद का वितरण किया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में मंत्री मंडल विस्तार पर आया बड़ा अपडेट, विदेश दौरे से पहले सीएम साय ने कही ये बात 

Topics mentioned in this article