छत्तीसगढ़ के वॉटरफॉल में महविश की डूबकर मौत, 22 घंटे रेस्क्यू के बाद मिला शव; गहराई मापने उतरी थी युवती

Gariaband Waterfall Girl Drown: गरियाबंद के गजपल्ला वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने गई महविश की मौत हो गई. उसका दूसरे दिन शव गोताखोरों ने ढूंढ निकाला है. युवती गहराई मापने के लिए चट्टान से उतरी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gariaband Waterfall Death: गरियाबंद के गजपल्ला वॉटरफॉल (Ggajpalla Waterfall) में पिकनिक के दौरान मस्ती करने गई एक युवती की डूबने से मौत हो गई. युवती की मौत की वजह प्रशासन और खुद की सघन लापरवाही है. रायपुर की रहने वाली 22 साल की महविश खान की जान जाना कोई हादसा नहीं थी, बल्कि सिस्टम के ढीले इरादों, पर्यटक सुरक्षा की चूक और खुद युवाओं की लापरवाही थी.

गजपल्ला वॉटरफॉल एक ऐसा इलाका है, जिसे प्रशासन ने पहले ही खतरनाक क्षेत्र घोषित कर प्रतिबंधित कर दिया था. सच्चाई यह है कि आज भी वहां पहुंचने वाले कहीं न कहीं से रास्ता खोजकर चले जा रहे हैं. यही रास्ते महविश और उसके दोस्तों को वहां तक ले आए. इसी वॉटरफॉल का कुछ दिन पहले भी वीडियो वायरल हुआ था, जहां गजपल्ला से युवक स्टंट (Waterfall Stunt) करते हुए 50-70 फीट ऊंचे पहाड़ से पानी में छलांग लगाते दिखे.

जानकारी के अनुसार, महविश खान भी 15 जुलाई को दोस्तों के साथ वॉटरफॉल घूमने गई थी. वह खुद भी पानी की गहरानी मापने उतरी थी और वो भी बिना सुरक्षा, बिना समझदारी के. उसके दोस्तों और अन्य लोगों ने उसके बाहर आने का इंतजार किया, लेकिन युवती ऊपर नहीं आई. फिर उन्होंने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन पता नहीं चला.

22 घंटे तक चला रेस्क्यू

इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ पहुंची. 22 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन से एसडीआरएफ (SDRF) ने उसके शव को बाहर निकाला. महविश का शव लगभग 40 फीट गहरी गुफा के भीतर से मिला. युवती की इस एक लापरवाही ने उसकी जान ले ली.

Advertisement

इस वजह से हुई देरी

शव को ढूंढने में गोताखोरों को बहुत परेशानी हुई, क्योंकि यह वॉटरफॉल पहाड़ी इलाकों में हैं. जहां पानी भरा हुआ है वो जगह गुफाओं वाली है. वहां काफी गहरे गड्ढे और गुफाएं हैं. साथ ही गोताखोरों का कैमरा 10 फीट से अंदर तक देख नहीं पा रहा था. इस वजह से उन्हें शव ढूंढने में समय लग गया

प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. गजपल्ला वॉटरफॉल (Gajapalla Waterfall) और चिंगारापगार वॉटरफॉल (Chingarapagar Waterfall) को आगामी आदेश तक पूरी तरह सील कर दिया गया है. दोनों जगहों पर आम नागरिकों और पर्यटकों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित है. अब वहां न कोई पिकनिक मना सकेगा, न ही सोशल मीडिया पर खतरनाक रील बनाने के लिए जान जोखिम में डाल सकेगा.

Advertisement

महविश अपने परिवार की इकलौती थी. अब सवाल है कि जब प्रशासन ने उस इलाकों के प्रतिबंधित घोषित कर रखा है तो इतनी संख्या में लोग कैसे उस जगह पहुंच रहे थे. प्रशासन ने भी इसकी निगरानी के लिए कोई ध्यान क्यों नहीं दिया?

ये भी पढ़ें- सोनम की तरह इस महिला ने भी पति को ठिकाने लगाने की रची थी साजिश, पर युवक की जागरुकता से बच गई जान

Advertisement