छत्तीसगढ़ में आज फिर होगा बड़ा नक्सल सरेंडर, पुलिस के सामने बड़े कैडर के नक्सली डालेंगे हथियार 

Naxali Surrender: छत्तीसगढ़ में आज फिर से बड़े कैडर के नक्सलियों का सरेंडर होने वाला है. प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अफसर नामों का खुलासा करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ से इस वक्त की एक बड़ी खबर है. यहां फिर से नक्सलियों को एक बड़ा झटका लगने वाला है. आज बड़े कैडर के नक्सली पुलिस अफसरों के  सामने सरेंडर करने वाले हैं. इसका खुलासा प्रेस कांफ्रेंस में होगा. बताया जा रहा है कि 3-4 बड़े कैडर के नक्सली पुलिस अफसरों के पास हथियार लेकर सरेंडर के लिए पहुंच गए हैं. 

नक्सलियों के खिलाफ चल रहा है अभियान 

दरअसल प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इसी का नतीजा है कि अब बड़े कैडर के नक्सली भी या तो एनकाउंटर में ढेर हो रहे हैं या फिर पुलिस के सामने सरेंडर करने को मजबूर हैं. इसी अभियान का नतीजा है कि आज एक बार फिर से बड़े नक्सलियों का सरेंडर होने वाला है. 

जानकारी के मुताबिक रायपुर रेंज के पुलिस अफसरों के पास 3-4 बड़े कैडर के नक्सली पहुंच चुके हैं. ये अपने साथ हथियार लेकर पुलिस अफसरों के पास पहुंचे हैं. वे उनके सामने सरेंडर करेंगे. 

प्रेस कांफ्रेंस में होगा खुलासा

हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि सरेंडर करने वाले नक्सली कौन हैं? बताया जा रहा है कि आज पुलिस अफसर प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खुलासा करेंगे. इसके अलावा नक्सलियों से जुड़े और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में मंत्री मंडल विस्तार पर आया बड़ा अपडेट, विदेश दौरे से पहले सीएम साय ने कही ये बात 

Topics mentioned in this article