कौन हैं कवासी लखमा ? ईडी ने क्यों किया गिरफ्तार ? विपक्ष के हंगामे के बीच सीएम और डिप्टी सीएम की पहली प्रतिक्रिया

Kawasi Lakhma Arrest Case: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है.इस मामले में सीएम विष्णु देव साय और  डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है.आइए जानते हैं इस मामले में उन्होंने क्या कहा ? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

EX Minister Kawasi Lakhma Arrest Case: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है. पूर्व मंत्री कवासी लखमा को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है.पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद सीएम विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है. बुधवार को बिलासपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की है,इसमें कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है.

सीएम ने कही ये बात

पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा के विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है. इस मामले में CM विष्णुदेव साय ने कहा कि शराब घोटाले की जांच ईडी कर रही है.करीब 2 हजार करोड़ के घोटाले की उसमें आशंका है.इसमें जो भी दोषी होगा उस पर ईडी कार्रवाई करेगी. सीएम ने कहा कि कांग्रेस कुछ भी बोले कुछ भी करे,कानून सबके लिए बराबर है.जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई जरूर होगी. 

 बिलासपुर दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला एक बड़ा मुद्दा था, जिसकी जानकारी आम जनता को भी थी. शराब दुकानों में दो काउंटर होने और नकली शराब की बिक्री की बात भी सामने आई थी.

इस घोटाले को लेकर हमने बार-बार सवाल उठाए और जांच की मांग की थी. ईडी इस मामले की लगातार जांच कर रही है और पहले भी कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.कवासी लखमा की गिरफ्तारी भी इसी जांच प्रक्रिया का हिस्सा हैं. ईडी के पास ठोस साक्ष्य और गिरफ्तारी का उचित आधार है.

ये भी पढ़ें 

कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया

कांग्रेस का यह आरोप कि गिरफ्तारी राजनीतिक आधार पर हुई है, पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद है. यह सर्वविदित है कि शराब घोटाले में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ी हुई है. ईडी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच कर रही है. यह कार्रवाई विशुद्ध रूप से कानूनी है, न कि राजनीतिक. डिप्टी सीएम अरुण साव ने साफ किया कि राज्य सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच का समर्थन करती है और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.

Advertisement

कौन हैं कवासी लखमा 

कवासी लखमा छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नागारास गांव के रहने वाले हैं. वे कोंटा विधासभा क्षेत्र से छठवीं बार लगातार विधायक बने. साल 2018 को वे जब पांचवीं बार विधायक बनकर आए तो भूपेश सरकार में उन्हें आबकारी मंत्री बनाया गया था. वे इस इलाके में अच्छी धाक रखते हैं. मंत्री बनने के बाद भी वे ज़मीनी स्तर के लोगों से जुड़कर रहते थे. मंत्री रहते हुए 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शराब घोटाले का उन पर भी आरोप लगा है. लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने उनकी गिरफ्तारी कर ली है. 

ये भी पढ़ें Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए सरकार ने किए खास इंतज़ाम, ऐसे पहुंचें पवेलियन


 

Topics mentioned in this article