DMF घोटाला... ACB और EOW ने प्रदेश के 12 जगहों पर मारा छापा, ठेकेदार, व्यापारियों के ठिकानों पर चल रही है जांच

छत्तीसगढ़ में एसीबी और इओडब्ल्यूडी की बड़ी छापेमार कार्रवाई चल रही है. यहां चार जिलों के 12 जगहों पर ठेकेदारों और व्यापारियों के ठिकानों पर टीमों ने रेड मारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

DMF Scam Case: छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर है. एसीबी और ईओडब्ल्यूडी की टीमों ने प्रदेश के 12 जगहों पर छापामार कार्रवाई की है. पूरा मामला डीएमएफ घोटाले से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. 

सुबह से चल रही है जांच 

प्रदेश में एक बार फिर से हड़कंप मचा हुआ है. यहां रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और धमतरी जिले में  एसीबी और इओडब्ल्यूडी की छापेमार कार्रवाई चल रही है. आज बुधवार सुबह से ही ये टीमें इन जिलों में ठेकेदार और व्यापारियों के ठिकानों पर पहुंच कर कार्रवाई कर रही है. 

एसीबी और ईओडब्ल्यू ने प्रदेश के चार जिलों के 12 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है. रायपुर में 5, दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 4,  कुरूद में एक ठिकाने पर छापा मारकर जांच की जा रही है. 

दिया है घोटालों को अंजाम 

ये टीमें जिनके आवास पर पहुंची हैं उनमें ठेकेदार और व्यापारी हैं.इन्होंने डीएमएफ फंड का उपयोग कर कई काम किया है. आरोप है कि कामों में घोटालों को भी अंजाम दिया है. इसकी लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद आखिरकार आज इनके ठिकानों पर छापा मारा गया है. इसके बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है. टीमें इन लोगों के आवास में जाकर दस्तावेजों की जांच व पूछताछ कर रही है. हालांकि अब तक टीमों को इस  छापेमार कार्रवाई में क्या मिला है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें BJP मंडल अध्यक्ष के हत्यारों की पुलिस से हुई मुठभेड़, शॉर्ट एनकाउंटर के बाद दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार

Topics mentioned in this article