छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जल्द होगा जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान, चयन के लिए 17 पर्यवेक्षक नियुक्त

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिलाध्यक्षों के चयन के लिए पर्यवक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि जल्द ही जिलाध्यक्षों के नामों का भी ऐलान होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की तैयारी तेज हो गई है. एआईसीसी ने जिला अध्यक्षों के चयन के लिए 17 सदस्यीय पर्यवेक्षक टीम की सूची जारी कर दी है, जो जल्द जिला अध्यक्षों के चयन के लिए जिलों का दौरा कर रायशुमारी कर नामों का पैनल तैयार करेगी.  

इनके नाम शामिल 

कांग्रेस पर्यवेक्षकों की सूची में सप्तगिरि उल्का,अजय कुमार लल्लू, सुबोध कांत सहाय, उमंग सिंगार, आरसी खूंटिया,राजेश ठाकुर, विवेक बंसल, नितिन राउत, श्याम कुमार बर्वे, प्रफुल्ल गुदाधे,चरण सिंह सप्रे, विकास ठाकरे,हिना कावरे, रीता चौधरी, रिहाना रियाज चिश्ती, अजमतउल्लाह हुसैनी और सीताराम लांबा को शामिल किया गया है. 

क्या होगी भूमिका

एआईसीसी द्वारानियुक्त सभी पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ के जिलों का दौरा कर दावेदारों की रिपोर्ट तैयार करेंगे. वे दावेदारों के प्लस और माइनस पॉइंट्स को नोट करेंगे और फिर 3 से 6 नामों का पैनल बनाकर कांग्रेस हाईकमान को सौंपेंगे.कांग्रेस हाईकमान के अप्रूवल के बाद जिलाध्यक्षों की सूची जारी होगी. 

पर्यवेक्षकों के पैनल को एआईसीसी स्तर पर क्रॉस चेक किया जाएगा. पीसीसी अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी के फीडबैक के बाद  नई जिला अध्यक्षों पर मुहर लगेगी. 

Advertisement

निष्क्रिय अध्यक्षों का हटना तय

कांग्रेस के मौजूदा निष्क्रिय जिला अध्यक्षों के लिए अब पद बचाना आसान नहीं होगा. ऐसे में कई जिलों में संगठनात्मक हलचल तेज हो गई है और निष्क्रिय अध्यक्षों की धड़कनें बढ़ना लाजमी है.

ये भी पढ़ें आबकारी घोटाला मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई, कई शराब कारोबारी के ठिकानों पर दी दबिश

Topics mentioned in this article