CGPSC Results 2024 Top 10 List: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC 2024 मुख्य परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा कर दी है. गुरुवार की देर रात को रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस बार टॉप-10 में 8 लड़के जबकि सिर्फ 2 लड़कियां हैं. दुर्ग के देवेश प्रसाद साहू ने बाजी मारते हुआ पहला स्थान प्राप्त किया है. आइए जानते हैं टॉप 10 की सूची में किन अभ्यर्थियों ने अपनी जगह बनाई है.
17 विभागों में कई पदों के लिए होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नवंबर 2024 में पीएससी ने 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. 17 विभागों में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित कई पदों पर इसके माध्यम से भर्ती होगी. इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी. इसके बाद जून में मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी. 643 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया. इसके बाद अब 20 नवंबर की देर रात को परिणाम घोषित कर दिए गए.
देखें टॉप-10 में इन्होंने बनाई है जगह
- देवेश प्रसाद साहू को पहला स्थान मिला है.
- स्वप्निल वर्मा दूसरे स्थान
- यशवंत देवांगन तीसरे स्थान
- पोलेश्वर साहू चौथे स्थान
- पारस शर्मा पांचवें स्थान
- सताक्षी पांडेय- छठवें स्थान
- अंकुश बनर्जी सातवें स्थान
- सृष्टि गुप्ता आठवें स्थान
- प्रशांत वर्मा नौवें स्थान
- सागर वर्मा दसवें स्थान पर रहे हैं.
चयनित होने वाले अभ्यर्थियों नें खुशी की लहर है. परीक्षा परिणामों को लेकर अभ्यर्थी देर रात तक इंतजार करते रहे. इस बार लोक सेवा आयोग ने बिना देर किए परिणाम घोषित कर दिए.