खुद व्यापारी ने ही रची थी 86 KG चांदी की ज्वेलरी के लूट की कहानी, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खोला राज

CG News: रायपुर में सराफा व्यापारी से लूट के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में खुलासा हुआ है कि खुद व्यापारी ने अपने से लूटे की झूठी कहानी रची थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में व्यापारी से लूट की पूरी कहानी झूठी निकली है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच कर पूरी कहानी का पर्दाफाश कर दिया है. इसमें ये बात सामने आई है कि कर्ज में डूबे व्यापारी ने कर्ज चुकाने से बचने के लिए लूट की साजिश रच दी थी. 

पुलिस ने जांच की तो हुआ खुलासा 

इस पूरे मामले की पुलिस ने बिना देर किए जांच शुरू की. पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की. बयान दर्ज किया तो चांदी के बारे में जानकारी अलग-अलग देने में पुलिस को संदेह हुआ था. इतना ही नहीं CCTV फुटेज में कोई भी आते-जाते नहीं दिखा. ऐसे में इस पूरे मामले का खुलासा हो गया. जांच में ये बात सामने आई कि जुए में हारी रकम छिपाने के लिए झूठा ड्रामा बुना था. सराफा व्यापारी ने पैसे देने से बचने के लिए भी पूरी साजिश रची थी. पुलिस के अनुसार सराफा व्यापारी ऑनलाइन सट्टा से भी जुड़ा है. 

ये है पूरा मामला 

दरअसल कारोबारी राहुल गोयल ने पुलिस को बताया था कि रायपुर के राजधानी पैलेस, सदर बाजार स्थित किराए के फ्लैट में रहते हैं और स्थानीय बाजार में चांदी के गहनों का व्यापार करते हैं.शनिवार की सुबह दो नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर कारोबारी के फ्लैट पहुंचे, उन्‍होंने किसी बहाने से दरवाजा खुलवाया. जैसे ही राहुल गोयल बाहर की तरफ आए एक बदमाश ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल रख दी. इसके बाद उन्होंने उन्हें बेहोश करने के लिए दवा सुंघाई और फिर हाथ-पैर बांध दिए. उनके पास से 86 किलो चांदी लेकर फरार हो गए. इस चांदी की कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपये थी. 

ये भी पढ़ें Murder Case: मंदिर हसौद में हुए मर्डर का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पड़ोसी ही निकले हत्यारे, दो गिरफ्तार 

Advertisement

Topics mentioned in this article