राजधानी के उरला में बोरे में भरा मिला शव, पत्थर से सिर कुचलकर किया गया है मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

Murder Case: राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र में बोरी में भरा शव मिला है. व्यक्ति की हत्या कर शव को बोरे में भरकर फेंक दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर है. यहां एक बार फिर से बोरी में भरी हुआ शव मिला है. इसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है. 

सूचना के बाद पहुंची पुलिस 

राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब मेटल पार्क के पास बोरे में शव पड़ा मिला. आसपास के लोगों ने देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी गई है. शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

सिर पर मिले चोट के निशान

बताया जा रहा है मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. माना जा रहा है कि पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है. इसके बाद बोरे में भरकर शव को फेंका गया है. पुलिस अफसरों का कहना है कि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा. शव की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. शिनाख्ती की जा रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा. 

ये भी पढ़ें Holiday cancelled: गणेश चतुर्थी की छुट्टी कैंसिल,अब इस तारीख को रहेगा स्थानीय अवकाश,कलेक्टर ने जारी किया आदेश 

ये भी पढ़ें प्रज्ञा प्रसाद बनीं 'गृहलक्ष्मी मिसेज इंटेलिजेंट',  प्रतियोगिता में गूंजा छत्तीसगढ़  का नाम

Topics mentioned in this article