BJP ने जारी की पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्षों की लिस्ट, ओम को दंतेवाड़ा तो अखिलेश को रायपुर की कमान 

BJP OBC Morcha District President List:छत्तीसगढ़ बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. आइए जानते हैं किस जिले में किसे अध्यक्ष बनाया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJP OBC Morcha Ziladhyaksh List: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक साहू ने मंगलवार की शाम को सूची जारी की है. इसके मुताबिक रायपुर शहर से अखिलेश यादव तो दंतेवाड़ा से ओमप्रकाश सोनी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. आइए जानते हैं अन्य जिलों में और किन नेताओं को जिलाध्यक्ष बनने का मौका मिला है. 

इन्हें बनाया गया जिलाध्यक्ष

दरअसल बीजेपी ने मोर्चा प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्षों की सूची जारी की गई है. रायपुर शहर  के लिए अखिलेश कश्यप, रायपुर ग्रामीण से तिलक साहू, बलौदाबाजार से महाबल बघेल, गरियाबंद से शोभाचंद पात्र, महासमुंद से पवन पटेल, धमतरी से प्रेमचंद साहू, दुर्ग से तेखन सिंह सिन्हा, बेमेतरा से रेवाराम निषाद, बालोद से श्याम जायसवाल, राजनांदगांव से दिलीप साहू, कवर्धा से कृष्णा चंद्राकर, कोंडागांव से सुरेश कुमार, बस्तर से नीलांबर सेठिया, सुकमा से धनाराम यादव, बीजापुर से जागर लक्ष्मैया को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें IAS Namrata Jain: जानिए कौन हैं युवा महिला IAS अफसर नम्रता जैन? अब संभालेंगी नक्सल प्रभावित जिले की कमान

ओम ने जताया आभार

इधर ओम प्रकाश सोनी को दंतेवाड़ा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है. दरअसल ओम प्रकाश सोनी जिले के काफी सक्रिय कार्यकर्ता हैं. वे समाज सेवा के क्षेत्रों में भी बढ़चढ़कर योगदान देते हैं. ऐसे में उनके जिलाध्यक्ष बनने पर लोगों में भी हर्ष है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें नेशनल हेराल्ड केस: PCC चीफ बोले- मोदी-शाह और BJP का था  षड़यंत्र , सत्य की हुई है जीत

Topics mentioned in this article