विज्ञापन

नक्सली हिड़मा के महिमा मंडन के Video पोस्ट पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने इस You Tube चैनल के खिलाफ दर्ज किया UAPA का केस

Naxali Madavi Hidma: नक्सली हिड़मा के महिमा मंडन के Video पोस्ट पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

नक्सली हिड़मा के महिमा मंडन के Video पोस्ट पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने इस You Tube चैनल के खिलाफ दर्ज किया UAPA का केस

Naxali Hidma Encounter: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर है. खूंखार नक्सली माड़वी हिड़मा के एनकाउंटर के बाद उसकी महिमा मंडन करने वाले वीडियो पोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने संबंधित यू ट्यूब चैनल के खिलाफ यूएपीए का मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच चल रही है. 

आंध्रप्रदेश में हुआ था एनकाउंटर

दरअसल करीब महीनेभर पहले एक करोड़ रुपये के मोस्ट वांटेड नक्सली माड़वी हिड़मा का आंध्र प्रदेश में एनकाउंटर हुआ था. आंध्र प्रदेश में हिड़मा के मारे जाने के बाद नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा था. हिड़मा छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पूवर्ती गांव का रहने वाला था. इसके मारे जाने के बाद कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए थे. KAALA TV नाम के यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया गया था. जिसमें हिड़मा का महिमा मंडन था. फोर्स और सरकार की कार्रवाई पर वीडियो में सवाल उठाए गए थे. 

ये भी पढ़ें IAS Namrata Jain: जानिए कौन हैं युवा महिला IAS अफसर नम्रता जैन? अब संभालेंगी नक्सल प्रभावित जिले की कमान  

SIA कर रही मामले की जांच

रायपुर के रायपुर के सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज हुई है. यूएपीए का केस दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले की जांच SIA कर रही है. सोशल मीडिया पर माडवी हिडमा को लेकर किए गए और भी पोस्ट की भी जांच की जा रही है. नक्सल खात्मे के अभियान के बीच इस तरह की कार्रवाई पहली बार की गई है. इसके बाद हड़कंप मच गया है. 

ये भी पढ़ें BJP ने जारी की पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्षों की लिस्ट, ओम को दंतेवाड़ा तो अखिलेश को रायपुर की कमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close