3rd Phase Election Results: आधीरात तक चली वोटों की गिनती, BJP का दावा- फिर 108 सीटों पर हुई है जीत, आज फाइनल नतीजे

3rd Phase Election Results: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए हुए मतदान की आधीरात तक गिनती हुई. BJP का दावा- फिर 108 सीटों पर जीत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BJP के पंचायत चुनाव संयोजक सौरभ सिंह ने बड़ी जीत का दावा किया है.

3rd Phase Panchayat Election Results:  छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी चरण पूरे हो गए हैं. कल 23 फरवरी को वोटिंग के बाद गिनती भी हो गई है. कई जगह तो आधी रात तक वोटों की गिनती के बाद नतीजे आ गए हैं. तीसरे और आखिरी चरण में भी बीजेपी ने फिर से दावा किया है कि इस बार भी भाजपा को बड़ी जीत मिली है. हालांकि आज दोपहर तक फाइनल नतीजे आ जाएंगे. 

आज आरओ को रिपोर्ट सौंपेंगे मतदान दल

प्रदेश के सभी जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग के साथ चुनाव संपन्न हो गया है. पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए फाइनल नतीजे घोषित हो गए हैं. इसके बाद अब तीसरे चरण के चुनाव के फाइनल नतीजों का इंतजार है. जो आज 24 फरवरी को घोषित हो जाएंगे. हालांकि पोलिंग बूथ पर ही देर रात तक वोटों की गिनती के बाद पंचायतों के नतीजे आए हैं. आज मतदान दल सारी रिपोर्ट लेकर ब्लॉक मुख्यालयों में पहुंचेंगे और रिटर्निंग अधिकारी को रिपोर्ट सौंपेंगे. 

इधर छत्तीसगढ़ BJP ने फिर से दावा किया है कि तीसरे चरण में हुए चुनाव में 147 सीटों में से 143 सीटों के परिणाम प्राप्त हुए हैं जिसमें भाजपा ने 103 सीटों पर विजय प्राप्त की है. 

BJP ने किया फिर बड़ा दावा

बीजेपी के पंचायत चुनाव संयोजक सौरभ सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के मतगणना के बाद अभी तक 147 सीटों में से 143 सीटों के परिणाम प्राप्त हुए हैं. जिसमें भाजपा ने 103 सीटों पर जीत हासिल की है. पूरे परिणाम आज दोपहर तक प्राप्त होंगे. लेकिन अब तक हुए रुझान के अनुसार लगभग सभी जिलों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर आसीन होंगे. 

ये भी पढ़ें PM मोदी आज  9.80 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 22000 करोड़, CG के 20 लाख से ज्यादा को लाभ

Advertisement

दो चरणों के चुनाव का ये है परिणाम 

जिला पंचायत के दूसरे चरण के 127 सीटों पर हुए मतदान में से भाजपा अधिकृत व समर्थित 97 प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त की है. जबकि पहले चरण के चुनाव में 140 सीटों पर हुए मतदान में से 109 सीटों पर भाजपा और समर्थित  प्रत्याशियों की जीत हुई है. बीजेपी के दावों के मुताबिक 414 सीटों पर हुए चुनाव में 309 सीटों पर बीजेपी और समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. हालांकि फाइनल नतीजों के बाद आंकड़ों में परिवर्तन हो सकता है.  

ये भी पढ़ें आज से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, पेश करने की तारीख भी हुई तय, देखें डिटेल

Advertisement