Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच मौसम का रुख बदल गया है. मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश (Chhattisgarh Rain Alert) हुई. वहीं बुधवार को मौसम विभाग ने बस्तर क्षेत्र में तेज हवा के ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा प्रदेश में 60 से 80 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेगी.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में रेड अलर्ट
दरअसल, जगदलपुर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यहां बारिश के साथ ओला गिरने की संभावना है. इसके अलावा गरज चमक के साथ 60 से 80 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेगी. मौसम विभाग ने धमतरी-गरियाबंद समेत 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है.
रायपुर में झमाझम बारिश
बता दें कि राजधानी रायपुर में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. हालांकि रायपुर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान भी रहा. राजधानी रायपुर में तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिलासपुर में 41.6 डिग्री सेल्सियस, मुंगेली में 40.5 डिग्री सेल्सियस और दुर्ग में 41.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साथ दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश की स्थिति बन रही है.
बेमौसम बारिश से आम फसल को नुकसान
छत्तीसगढ़ में लगातार आंधी और बारिश ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है. सबसे अधिक नुकसान आम उगाने वाले किसानों का हुआ है.
ये भी पढ़े: Sai Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर