Passenger Train Canceled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की बिलासपुर जोन (Bilaspur Zone) से चलने वाली यात्री ट्रेनों के रद्द होने से एक बार फिर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जंक्शन, कोंडपल्ली जंक्शन और विजयवाड़ा रेल मंडल के विजयवाड़ा गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है. इसलिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कुछ ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं.
ये ट्रेंनें रहेंगी रद्द
इसकी वजह से बिलासपुर जोन की कोरबा से चलने वाली ट्रेन कोरबा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22647 1,4,8 से लेकर 11, 15, 18, 22 मई को रद्द रहेगी. वहीं, 29 अप्रैल के बाद मई के महीने में 2, 6, 9, 13,16 और 20 मई को कोचुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस बंद रहेगी.
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
इसके अलावा रेलवे प्रबंधन ने कुछ ट्रेनों के रूट परिवर्तित करने की जानकारी भी दी है. ये गाड़ियां विशाखापत्तनम विजयवाड़ा- रायगढ़- टिटलागढ़- रायपुर- नागपुर होकर रवाना होगी. 29 अप्रैल को 3, 6, 10, 17 और 20 मई को विशाखापट्टनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम- विजयवाड़ा-रायगढ़ - टीटलागढ़ -रायपुर- नागपुर होकर रवाना होगी. वहीं, 28 अप्रैल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस विशाखापट्टनम विजयवाड़ा- रायगढ़ -टीटलागढ़ रायपुर- नागपुर होकर रवाना होगी.
ये भी पढ़ें- IRDAI ने स्वास्थ्य बीमा से आयु सीमा की खत्म, अब बुजुर्ग भी आसानी से ले सकेंगे मेडिक्लेम
यात्रियों ने सुनाई पीड़ा
रेलवे के इस फैसले से यात्री काफी नाराज नजर आए. इन ट्रोंनों से सफर करने वाले यात्रियों कहा कि बार-बार ट्रेनों के रद्द और रूट डायवर्ट होने से उनकी दिक्कतें काफी बढ़ गई है. हालत ये है कि उन्हें जाना होता कहीं और रेलवे पहुंचा देती है कहीं. इससे बहुत ज्यादा मानसिक और आर्थिक वेदना झेलनी पड़ रही है.
ये भीपढ़ें- Lok Sabha Election: श्योपुर लोकसभा से 15 प्रत्याशी डटे चुनाव मैदान में, जानिए- किसके बीच है मुख्य मुकाबला